IND vs WI: KL Rahul की जगह 28 साल का ये खिलाड़ी बना उपकप्तान, रह चुका है टीम इंडिया का कैप्टन
Indian Team New Vice Captain: सेलेक्टर्स ने चोटिल केएल राहुल की जगह 28 साल के स्टार प्लेयर को उपकप्तान बनाया है. ये खिलाड़ी पहले भारत का कैप्टन रह चुका है.
Indian Team New Vice Captain: भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी20 मैच खेलने है. पहला टी20 मैच जीतकर टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में आगाज किया, लेकिन केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से भारत को झटका लगा. उनकी जगह बीसीसीआई ने भारतीय टीम की स्क्वाड में संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल किया है. अब राहुल की जगह 28 साल के एक धाकड़ खिलाड़ी को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया. ये खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर है.
इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान
केएल राहुल की जगह भारतीय टीम का उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को बनाया गया है. हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. जब हार्दिक पांड्या अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था. वह गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं.
आयरलैंड दौरे पर थे कप्तान
हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. जहां टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी. हार्दिक DRS लेने के महारथी हो चुके हैं. हार्दिक के पास कप्तानी का अनुभव है. ऐसे में उपकप्तान के तौर पर वह रोहित शर्मा को सही ढंग से सलाह दे पाएंगे.
शानदार फॉर्म में हैं Hardik pandya
हार्दिक पांड्या (Hardik pandya)बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल के बाद जब से उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की है. वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारतीय टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं. हार्दिक निचले क्रम पर आकर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देने में माहिर प्लेयर हैं. फील्डिंग में भी हार्दिक पांड्या का कोई सानी नहीं है.
तूफानी तरीके से की वापसी
हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 532 रन, 66 वनडे मैचों में 1382 रन और 64 टी20 मैचों में 771 रन बनाए हैं. हार्दिक भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में भारतीय टीम के लिए फिट बैठते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर