नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) के पिता हिमांशु पांड्या (Himanshu Pandya) का दिल का दौरा पड़ने से 16 जनवरी की सुबह निधन हो गया था. वह 71 साल के थे. हार्दिक अपने डैडी की याद करते हुए एक बार फिर भावुक हुए हैं.
हार्दिक ने किया पिता को याद
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने पिता को काफी मिस कर रहे हैं. उन्होंने बेहद इमोशनल वीडियो शेयर की किया है, जिसमें हार्दिक और उनके पिता हिमांशु पांड्या (Himanshu Pandya) की कई यादें जुड़ी हुई हैं. वीडियो में सॉन्ग 'अपने तो अपने होते हैं' का इस्तेमाल किया गया है.
जब अमिताभ से मिले हार्दिक के पापा
इस वीडियो में हार्दिक के पिता सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ हिमांशु पांड्या (Himanshu Pandya) कह रहे हैं, 'कितनी बढ़ियां संतान आपने पैदा कर दी है, भारत का नाम रोशन कर दिया भाई'
यह भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज जीतते ही बदली सिराज की लाइफस्टाइल, ऑस्ट्रेलिया से लौटकर खरीदी ये लग्जरी कार
पिता के लाडले रहे हैं हार्दिक
हार्दिक छोटे बेटे होने की वजह से पिता के लाडले रहे है. इस ऑलराउंडर ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'आपको हम पर गर्व था, लेकिन डैडी हम सभी को इस बात पर गर्व है कि आपने हमेशा अपना जीवन जिया! जैसे कि मैंने कल कहा था और एक बार फिर कहूंगा कि मैं आपको अपनी जिंदगी के हर दिन मिस करूंगा. लव यू डैडी.'