हार्दिक पांड्या ने विराट से बेहतर धोनी को बताया, राहुल की नजर में सचिन नहीं, कोहली हैं 'विराट'
topStories1hindi486841

हार्दिक पांड्या ने विराट से बेहतर धोनी को बताया, राहुल की नजर में सचिन नहीं, कोहली हैं 'विराट'

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने ‘कॉफी विद करण’ शो में देश के दिग्गज क्रिकेटरों की तुलना की. 

हार्दिक पांड्या ने विराट से बेहतर धोनी को बताया, राहुल की नजर में सचिन नहीं, कोहली हैं 'विराट'

नई दिल्ली: खेल प्रशंसक अक्सर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बीच तुलना करते रहे हैं, लेकिन कई बार यही सवाल खिलाड़ियों को मुश्किल में फंसा देते हैं. ऐसा ही एक कार्यक्रम में हुआ, जब हार्दिक पांड्या और केएल राहुल दोनों से ऐसी तुलना करने को कहा गया. दोनों से पूछा गया कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में कौन बेहतर है या विराट कोहली और एमएस धोनी में बेहतर कप्तान कौन है. 


लाइव टीवी

Trending news