VIDEO: फैशन वीक में नजर आए हार्दिक पांड्या, इस एक्ट्रेस के संग किया रैंप वॉक
Advertisement
trendingNow1565757

VIDEO: फैशन वीक में नजर आए हार्दिक पांड्या, इस एक्ट्रेस के संग किया रैंप वॉक

पांड्या इस साल इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

पांड्या रैम्प पर एक्ट्रेस लीसा हेडन और डिजाइनर अमित अग्रवाल के साथ नजर आए. (फोटो साभार: Instagram/hardikpandya)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लैक्मे फैशन वीक-2019 (Lakme Fashion Week 2019) के रैम्प पर नजर आए. भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है. उसे अभी दो टेस्ट मैच और खेलने हैं. पांड्या इस दौरे पर टीम को हिस्सा नहीं हैं. उन्हें ब्रेक दिया गया है. वह इस साल इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे.

मरून रंग के कपड़े पहने पांड्या रैम्प पर एक्ट्रेस लीसा हेडन और डिजाइनर अमित अग्रवाल के साथ नजर आए.

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए पांड्या ने लिखा, "लैक्मे फैशन वीक में लीसा और अमित के साथ रैम्प पर चला. इस अच्छे कलेक्शन को आर एलन फैबरिक्स एवं अमित अग्रवाल के क्राफ्ट ने और बेहतरीन बना दिया."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

New experience but a fun one

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

लैक्मे फैशन वीक के ट्विटर ने भी पांड्या की फोटो को शेयर किया.

क्रिकेटर हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने खरीदी नई लैम्बॉर्गिनी कार, आप भी देखें- PHOTOS

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या शनिवार को अपने भाई हार्दिक के साथ ऑरेंज कलर की लैम्बॉर्गिनी कार में दिखाई दिए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांड्या ब्रदर्स ने हाल ही में करोड़ों की कीमत वाली यह कार खरीद ली है.  पांड्या ब्रदर्स को मुंबई के वर्सोवा में एक जिम के बाहर नई लैम्बॉर्गिनी कार के साथ देखा गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों भाई लैम्बॉर्गिनी कार चलाते देखे गए.

Trending news