आराम के सवाल पर कोहली बोले, मुझे काटकर देख लीजिए रोबोट नहीं हूं मैं
Advertisement

आराम के सवाल पर कोहली बोले, मुझे काटकर देख लीजिए रोबोट नहीं हूं मैं

विराट ने कहा, ‘‘यह एक चीज है, मुझे नहीं लगता है कि लोग इसे उचित तरह से समझा पाते हैं. थकान के बारे में बाहर से काफी बातें होती हैं कि खिलाड़ी को आराम दिया जाना चाहिए या नहीं.’'

मुझे भी आराम चाहिए : विराट कोहली (PIC : PTI)

कोलकाता: भारतीय कप्तान विराट कोहली इतने लंबे समय से जिस तरीके से बल्लेबाजी कर रह हैं, वो असंभव ही लगता है और उन्होंने कहा कि उन्हें भी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यकम से आराम की जरूरत है क्योंकि वह ‘रोबोट नहीं’ हैं. कोहली ने 2017 में सात टेस्ट, 26 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जो भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गये सबसे ज्यादा मुकाबले हैं.

  1. भारत-श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज
  2. 16 नवंबर से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
  3. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोहली ने पत्रकारों से कहा, ‘‘निश्चित रूप से मुझे भी आराम की जरूरत है, मुझे क्यों आवश्यकता नहीं होगी. जब मुझे लगेगा कि मेरे शरीर को आराम की जरूरत है तो मैं इसके लिए कह दूंगा, क्यों नहीं कहूंगा. मैं रोबोट नहीं हूं, आप मेरी स्किन को काटकर देख सकते हो कि ऐसा करने में पर खून निकलता है या नहीं.’’ भारतीय कप्तान ने इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें चरण में 10 मैच भी खेले हैं और उन्होंने थकान संबंधित चिंता के बारे में भी चेताया.

हार्दिक पांड्या को बाहर करने के बाउंसर को विराट कोहली ने ऐसे किया डक!

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक चीज है, मुझे नहीं लगता है कि लोग इसे उचित तरह से समझा पाते हैं. थकान के बारे में बाहर से काफी बातें होती हैं कि खिलाड़ी को आराम दिया जाना चाहिए या नहीं.’’ उदाहरण के तौर पर सभी क्रिकेटर एक वर्ष में 40 मैच खेलते हैं. तीन खिलाड़ी जिन्हें आराम दिया जाना चाहिए, उनके कार्यभार को बांटा जाना चाहिए. अंतिम एकादश में हर कोई 45 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं करता या हर कोई टेस्ट में 30 ओवर तक गेंदबाजी करता हो. लेकिन जो खिलाड़ी नियमित तौर पर ऐसा कर रहे हैं, उनका आकलन किया जाना चाहिए.

भारत के पूर्व कप्तान ने दी 'विराट सेना' को चेतावनी, कहा- असली टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में

भारत और श्रीलंका के बीच पिछले कुछ साल में जरुरत से ज्यादा क्रिकेट के बारे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि इसे लेकर फैसला दर्शक ही करेंगे. भारत ने श्रीलंका में 2015 में टेस्ट सीरीज खेली और फिर 2016 में अपनी सरजमीं पर सीमित ओवरों की सीरीज खेली. इस साल घरेलू और उनकी धरती पर पूर्णकालिक टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.

भारतीय टीम 2018 में इंडिपेंडेंस कप टी-20 टूर्नामेंट खेलने श्रीलंका जाएगी. कोहली से जब यह पूछा गया कि क्या भारत और श्रीलंका के मुकाबले अपनी चमक खो रहे हैं, कोहली ने कहा ,‘‘इस पर गौर किया जाएगा क्योंकि आप कभी नहीं चाहेंगे कि दर्शक खेल देखना छोड़ दें. हमें खिलाड़ियों को तरोताजा रखने और दर्शकों का मनोरंजन करने के बीच संतुलन बनाए रखना होगा. इसके साथ ही क्रिकेट को रोमांचक बनाये रखना भी जरूरी है. इस बारे में भविष्य में बात की जाएगी.’’ 

शमी की बॉल से घायल हुआ शख्स, प्रैक्टिस छोड़ इलाज कराने दौड़े कप्तान कोहली

भारतीय कप्तान का मानना है कि खेल में सबसे अहम प्रशंसक हैं और उनकी राय लेना बहुत जरुरी है. उन्होंने कहा, ‘‘इस पर विश्लेषण करना होगा. दर्शकों से पूछना होगा. जो खेल देख रहा है, उसका नजरिया खेलने वालों से एकदम अलग होगा.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह नहीं कह सकते कि यह मैच नहीं खेलना चाहते या बल्लेबाजी करने का मन नहीं हो रहा है. इसकी कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि आपके आउट होने पर टीम हार जाएगी.’’ 

कोहली ने साफ तौर पर कहा कि क्रिकेटरों को हर उस टीम के खिलाफ खेलना होता है जो उनके सामने हैं लेकिन दर्शकों के सामने विकल्प है कि वे क्या देखें और क्या नहीं. उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट देख रहे प्रशंसक इस बारे में बेहतर बता सकेंगे कि क्या एक ही सीरीज का दोहराव अधिक हो रहा है. हम देश के लिये खेल रहे हैं और हर सीरीज उतनी ही शिद्दत से खेलेंगे.’’

Trending news