ज्यादा दूर की नहीं सोचते, धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहते हैं टीम इंडिया के ये क्रिकेटर
Advertisement

ज्यादा दूर की नहीं सोचते, धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहते हैं टीम इंडिया के ये क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम में अपनी खास जगह बना ली है.

विराट की गैरमौजूदगी में सीमित ओवर के मैच में भारत की कप्तानी करते हैं रोहित (फोटो-IANS)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम में अपनी खास जगह बना ली है. हाल ही में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि पहले से ही भविष्य के लिए पैमाने तय करने से सिर्फ तनाव और दवाब बढ़ता है, इसीलिए रोहित को छोटे-छोटे लक्ष्य बनाना पसंद है.

  1. रोहित शर्मा को छोटे-छोटे लक्ष्य बनाना पसंद है.
  2. बड़े लक्ष्य सिर्फ तनाव और दवाब बढ़ाते हैं-रोहित.
  3. भविष्य में भी इसी स्ट्रैटजी पर कायम रहूँगा-रोहित.

यह भी पढ़ें- धोनी के भविष्य को लेकर वेंकटेश प्रसाद का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

रोहित शर्मा ने कहा, 'मैंने तो इतने सालों में ये जान लिया है कि लंबे लक्ष्य आपके करियर में आपकी मदद नहीं करते हैं, बल्कि लंबे लक्ष्यों की वजह से आपके ऊपर तनाव और दवाब दोनों बढ़ने लगता है, इसीलिए मैं हमेशा छोटे गोल्स बनाता हूं और उन पर ध्यान देता हूं.'

रोहित ने आगे इस विषय पर बात करते हुए कहा कि- 'अक्सर जो अगले 2-3 महीनों में मैच होने वाले होते हैं, मैरा पूरा ध्यान उन्हीं पर होता है कि ये आने वाले मैच हमारी टीम किसके खिलाफ खेल रही है और मैं इस मैच में अपना बेस्ट कैसे दे सकता हूं. मुझे इस तरीके से हर सीरीज और मैच में अपने लक्ष्य को पाने में काफी मदद मिलती है, मैं भविष्य में भी इसी स्ट्रैटजी पर कायम रहूँगा.'

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से हाहाकार कर रहा है, जिसका असर खेल की दुनिया पर भी साफ नजर आ रहा है. इस महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण दुनियाभर के सभी खिलाड़ी भी अपने-अपने घरों में बंद होने के लिए मजबूर हो चुके हैं. हर दिन इस महामारी का खतरा बीते दिन से ज्यादा होता जा रहा है. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी सवाल उठ खड़े हैं. जब इस बारे में रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- 'मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल वो सिर्फ मैचों के शुरू होने का इंतजार ही कर सकते हैं.' 

आगे उन्होंने कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि हमें मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा, लेकिन कब इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. हमें नहीं पता कि हम जब खेलना शुरू करेंगे तो टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या आईपीएल.' इसके अलावा रोहित ने ये भी बताया कि- 'हमारी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज की भी तैयारी है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी ये समझना है कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं.' आपको बता दें टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन रोहित शर्मा ने क्रिकेट में लगभग 13 साल पूरे कर लिए हैं. रोहित ने अपने करियर में अब तक 32 टेस्ट और 224 वनडे क्रिकेट मैच खेले हैं.

Trending news