ICC Champions Trophy: कुछ घंटों में आ सकता है चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला, आईसीसी के पास 3 ऑप्शन, समझें गणित
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा महीनों से चर्चा में है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच तनाव जारी है. लेकिन 29 नवंबर को आईसीसी टूर्नामेंट की इस चर्चा को विराम दे देगा.
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा महीनों से चर्चा में है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच तनाव जारी है. लेकिन 29 नवंबर को आईसीसी टूर्नामेंट की इस चर्चा को विराम दे देगा. फैंस मेगा इवेंट के शेड्यूल और मेजबानी को लेकर आईसीसी के स्टैंड को जानने के लिए बेताब हैं. सवाल ये कि आखिर 29 नवंबर को आईसीसी इस मुद्दे पर क्या-क्या फैसले ले सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड के पास इसके लिए महज 3 ऑप्शन होंगे.
BCCI ने किया इनकार
2 हफ्ते पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए इनकार कर दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई. बीसीसीआई के इस फैसले के लिए पीसीबी ने आईसीसी से सफाई भी मांगी. लेकिन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में चल रहे बवाल ने पाकिस्तान की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं. अब आईसीसी का फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए किसी तमाचे से कम नहीं होगा.
क्या बाकी टीमें हैं राजी?
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में बाकी टीमों की रजामंदी का बयान दिया था. लेकिन इस्लामाबाद में चल रहे बवाल के चलते श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम श्रीलंका ए को सीरीज बीच में छोड़कर स्वदेश बुलाया. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाकी टीमें भी पाकिस्तान दौरे से पीछे हटने पर विचार कर रही हैं. ऐसे में आईसीसी 29 नवंबर की मीटिंग में क्या-क्या फैसले ले सकता है चलिए जानते हैं.
ये भी पढ़ें.. Champions Trophy: भारत ही नहीं.. अब बाकी टीमों ने भी पाकिस्तान से फेरा मुंह! अब कहां होगी चैंपियंस ट्रॉफी
ऑप्शन 1: पीसीबी हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है. लेकिन ICC हाइब्रिड मॉडल पर भारत का पक्ष ले सकता है. ऐसे में पाकिस्तान को मजबूरन इस फैसले पर राजी होना होगा.
ऑप्शन 2: पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी छोड़ता है, ऐसे में ICC को इसे संयुक्त अरब अमीरात या दक्षिण अफ्रीका जैसे किसी अन्य देश में आयोजन करवाने का फैसला ले सकता है.
ऑप्शन 3: यदि कोई समाधान नहीं निकलता तो आईसीसी टूर्नामेंट को रद्द कर कर सकता है या अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जाता है. जिसके परिणामस्वरूप सभी को बड़ा वित्तीय नुकसान होगा.