अब ICC ने लगा दी मुहर, UAE और इस अरब मुल्क में होगा T20 World Cup 2021
Advertisement

अब ICC ने लगा दी मुहर, UAE और इस अरब मुल्क में होगा T20 World Cup 2021

भले ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की मेजबानी भारत (India)  के हाथों से फिसल कर विदेशी सरजमीन पर चली गई है, लेकिन इसे आयोजित बीसीसीआई (BCCI) ही कराएगा.

सौरव गांगुली और जय शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खतरे को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) की मेजबानी  भारत (India)  के हाथों से पहले ही फिसल गई थी, अब आईसीसी (ICC) ने भी इस बात पर अपनी हामी भर दी है. बीसीसीआई अब न्यूट्रल वेन्यू पर ये टूर्नामेंट कराएगी.

  1. भारत के हाथों से फिसली मेजबानी
  2. यूएई और ओमान में शिफ्ट हुआ WC
  3. ICC ने किया आधिकारिक ऐलान
  4.  

इस 2 देशों में होगा T20 WC

आईसीसी (ICC) ने ऐलान किया है कि टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की मेजबानी यूएई और ओमान को मिल गई है. 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 4 वेन्यू सेलेक्ट किए गए है. मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium), अबू धाबी (Abu Dhabi) का शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium), शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड (Oman Cricket Academy Ground) में खेले जाएंगे.

 

 

विदेश पिचों पर मेजबानी को तैयार BCCI

बीसीसीआई के अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की मेजबानी यूएई (UAE) और ओमान में करने को तैयार है.
 

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, WTC Final को लेकर कही ये बात
 

5 साल से टूर्नामेंट का इंतजार

आखिरी बार ये टूर्नामेंट साल 2016 में खेला गया था जब कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ( West Indies) ने इंग्लैंड (England) को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी.

ये टीमें खेलेंगी क्वालिफायर

कुल 8 टीम टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का क्वालिफाइंग मैच खेलेगी, जिसमें बांग्लादेश (Bangladesh), श्रीलंका (Sri Lanka), आयरलैंड (Ireland), नीदरलैंड (Netherlands), स्कॉटलैंड (Scotland), नामीबिया (Namibia), ओमान (Oman) और पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) शामिल हैं.

 

महामारी से सुरक्षा अहम

आईसीसी सीईओ ज्यौफ अलार्डिस (Geoff Allardice) ने कहा,‘हमारी प्राथमिकता आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का सुरक्षित आयोजन करना है और वह भी मौजूदा कार्यक्रम के तहत ही. इस फैसले से हमें ऐसे देश में टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर निश्चितता हो गई है जो पहले भी बायो बबल में बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी कर चुका है.’

Trending news