Hardik Pandya की जगह को खतरा! T20 वर्ल्ड कप से ये खिलाड़ी करेगा बाहर
T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब हफ्ते भर से भी कम का समय बचा है. हालांकि, भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर से शुरू होगा. भारत का पहला ही मुकाबला हाई वोल्टेज होने वाला है क्योंकि भारत के सामने पाकिस्तान टीम होगी.
नई दिल्ली: आईपीएल के खत्म होते ही T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. भारतीय टीम के लिए अभी भी हार्दिक पांड्या सर दर्द बने हुए हैं. हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. हालांकि, वह वर्ल्ड कप की चयनित टीम का हिस्सा हैं लेकिन उनका टीम में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर ने खुलासा किया है.
फैंस को मिल सकता है बड़ा सरप्राइज
क्रिकेट कमेंट्री करने वाले आकाश चोपड़ा ने बताया कि फैंस को T20 वर्ल्ड कप में सरप्राइज देखने को मिल सकता है. हार्दिक पांड्या को लेकर दिए बयान में आकाश चोपड़ा ने कहा कि उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने इस पूरे आईपीएल सीजन में अभी तक एक भी गेंद नहीं डाली है और तो और उनके बल्ले से भी रन नहीं निकले हैं. पांड्या ने 12 मुकाबलों में मात्र 127 रन ही बनाए हैं.
गेंदबाजी टीम के लिए चिंता का विषय
आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय टीम की गेंदबाजी है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में 3 गेंदबाजों को ही शामिल किया गया था, लेकिन भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म भी टीम के लिए चिंता की बात है. मुझे बताया गया है कि टीम चयन करते वक्त यह गारंटी दी गई थी कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट हैं और वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करेंगे. ऐसे में टीम में शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है.
हाई वोल्टेज मुकाबले से होगी शुरुआत
भारत T20 वर्ल्ड कप के सफर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच भयंकर जंग देखने को मिल सकती है. इस मुकाबले को लेकर फैंस में कितना जोश है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस मैच को देखने के लिए टिकट 1 घंटे के अंदर बुक हो गई थीं.