महिला टी20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया से टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रहा है भारत, जानें प्लेइंग XI
Advertisement

महिला टी20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया से टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रहा है भारत, जानें प्लेइंग XI

ICC Womens T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले मैच में टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया है. 

महिला टी20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया से टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रहा है भारत, जानें प्लेइंग XI

नई दिल्ली: सातवां आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो गया है. इसके पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला है. चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. भारतीय टीम में बैटिंग की जिम्मेदारी शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति के जिम्मे है. तान्या भाटिया विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी. शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ बतौर गेंदबाज खेल रही हैं. इन्हें दीप्ति शर्मा का भी साथ मिलेगा. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है. 
भारत:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, तान्या भाटिया, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़. 

ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, एलिसे पेरी, राचेल हेन्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिसन, मौली स्ट्रानो, मेगन शट. 

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को भरोसा है कि इस बार उनकी टीम खिताब जीतने में कामयाब रहेगी. हालांकि, रिकॉर्ड उसके पक्ष में नहीं है. उसे इस बार मुश्किल ग्रुप भी मिला है. भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप कभी नहीं जीता है. 

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में शामिल हो रही 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और थाईलैंड की टीमें हैं. 

Trending news