ICC World Test Championship Final: Danish Kaneria बोले, Team India ने यहां कर दी गलती
Advertisement

ICC World Test Championship Final: Danish Kaneria बोले, Team India ने यहां कर दी गलती

पिछले हफ्ते भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथैम्पटन (Southampton) में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) और 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था.

दानिश कनेरिया.(फोटो-Reuters)

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) इस साल जून में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है.

  1. जून में इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया
  2. NZ के खिलाफ खेलीगी WTCF
  3. टीम में कलाई के स्पिनर नहीं हैं

कनेरिया ने बताई सेलेक्शन में 'गलती'

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) को लगता है कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कलाई के स्पिनर (Wrist Spinner) का चयन नहीं करके गलती की है. उनके मुताबिक राहुल चाहर (Rahul Chahar) उनके आक्रमण में नए आयाम जोड़ सकता था.
 

यह भी पढ़ें- रॉबिन उथप्पा की पत्नी ने पोस्ट की थ्रोबैक तस्वीर, साक्षी धोनी ने दिया क्यूट सा जवाब

'भारत की टीम मजबूत'

कनेरिया ने कराची से पीटीआई से कहा, ‘भारत ने मजबूत टीम का चयन किया है कुल मिलाकर उनकी टीम अच्छी है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्होंने कलाई के स्पिनर का सेलेक्शन नहीं किया है. उनके पास रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के तौर पर उंगलियों के स्पिनर हैं लेकिन उनके पास कलाई का स्पिनर, दाएं हाथ का लेग स्पिनर नहीं है.’

कनेरिया को इंग्लैंड का तजुर्बा

इंग्लिश काउंटी एसेक्स की तरफ से खेल चुके कनेरिया ने कहा कि इंग्लैंड के हालात लेग स्पिनरों के अनुकूल होती हैं. उन्होंने कहा, ‘जब आप इंग्लैंड में खेलते हो तो वहां काफी नमी रहती है. मुझे वहां खेलने का काफी तजुर्बा है. मैंने अलग-अलग हालात में 8 साल काउंटी क्रिकेट खेला है.’

'लेग स्पिनर है फायदेमंद'

कनेरिया ने कहा, ‘जब सीजन शुरू होता है तो काउंटी मैच होते हैं. विकेट पर धूप लगती है लेकिन नमी बनी रहती है. जहां भी सीमर के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती है वहां लेग स्पिनर भी उपयोगी होता है और इसलिए जब मैं काउंटी क्रिकेट खेलता था तो वहां सफल रहा. इसलिये यह थोड़ा चिंता का विषय है कि भारतीय टीम में कोई लेग स्पिनर नहीं है.’

 

'राहुल चाहर होते फायदेमंद'

कनेरिया ने कहा, ‘उंगलियों का स्पिनर लगाम लगा सकता है लेकिन उंगलियों का स्पिनर और कलाई का स्पिनर होने से टीम पर प्रभाव छोड़ा जा सकता है.’ पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर कनेरिया ने कहा कि राहुल चाहर भारतीय टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते थे.

'सोढ़ी का जवाब होते चाहर'

कनेरिया ने कहा, ‘राहुल चाहर के कद और गेंदबाजी करने के तरीके को देखते हुए उसे टीम में होना चाहिए था. न्यूजीलैंड के पास ईश सोढ़ी के रूप में लंबे कद का लेग स्पिनर है और विराट कोहली हमेशा लेग स्पिनर के सामने संघर्ष करता है जैसे कि हमने एडम जंपा के मामले में देखा.’

'MI में चाहर का अच्छा प्रदर्शन'

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा, ‘इसलिए मुझे लगता कि अगर लेग स्पिनर के लिए जगह है तो फिर मुंबई इंडियंस और भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने वाले चाहर फायदेमंद साबित हो सकते थे क्योंकि वह गुगली, फ्लिपर और लेग स्पिन करता है.’

Trending news