ICC WTC Final: Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया नया मुकाम, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने
Advertisement

ICC WTC Final: Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया नया मुकाम, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में 7500 रन के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के 42वें खिलाड़ी बन गए हैं. अपने टेस्ट करियर में कोहली ने अब तक 27 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं.  

विराट कोहली (फोटो-ICC)

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.

  1. विराट कोहली ने हासिल किया नया मुकाम
  2. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7500 रन पूरे किए
  3. ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने कोहली

कोहली के 7500 रन पूरे

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर 7500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इस मुकाम तक पहुंचने वाले वा भारत के छठे क्रिकेटर बन गए. कोहली ने 92 टेस्ट मैच और 154 पारियों में उपलब्धि हासिल की.

सबसे कम पारियों में 7500 रन पूरे करने वाले भारतीय क्रिकेटर

144 पारिया:  सचिन तेंदुलकर
144 पारिया: वीरेंद्र सहवाग
148 पारिया: राहुल द्रविड़
154 पारिया: विराट कोहली
154 पारिया: सुनील गावस्कर

यह भी पढ़ें- WTC Final: कोहली फिर हारे टॉस, फैंस बोले- 'अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में'

 

अब सहवाग का रिकॉर्ड निशाने पर

विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में 7500 रन के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के 42वें खिलाड़ी बन गए हैं. अपने टेस्ट करियर में कोहली ने अब तक 27 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं.  विराट को निशाने पर अब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का रिकॉर्ड होगा, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 8503 रन बनाए हैं.

 

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर

15921 रन:  सचिन तेंदुलकर
13265 रन: राहुल द्रविड़
10122 रन: सुनील गावस्कर
8781रन: वीवीएल लक्ष्मण
8503 रन: वीरेंद्र सहवाग
7500+ रन: विराट कोहली

Trending news