ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जड़ा करियर का पहला अर्धशतक. ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली (Virat Kohli) खुशी से उछल पड़े.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा. उससे पहले सिडनी के मैदान पर अभ्यास मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ए और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल कर दिया है. लेकिन इस बार गेंदबाजी में नहीं बल्कि बल्लेबाजी में. जी हां ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजों को बुमराह ने बल्ले से खूब पीटा.
बुमराह का बोला बल्ला
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 194 रन बनाए. भारतीय टीम अपने 150 रन भी नहीं पूरे कर पाती अगर बुमराह का बल्ला नहीं चलता. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक ठोक डाला. उन्होंने छक्का मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 57 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली. ये बुमराह के करियर की पहली फस्ट क्लास फिफ्टी है.
Jasprit Bumrah brings up his maiden first-class 50!
Watch live #AUSAvIND: https://t.co/7h4rdQDzHV pic.twitter.com/B0wSzob9Qj
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 11, 2020
खुशी से उछल पड़े विराट
विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले का हिस्सा नहीं है लेकिन वो ये देख रहे थे. जैसे ही बुमराह ने बल्ला उठाया तो स्टैंड्स में बैठे विराट कोहली उछल पड़े. वहीं ड्रेसिंग रूम में बाकी खिलाड़ियों ने तालियां बजाईं. विराट का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.
बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा शुभमन गिल ने 58 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का की मदद से 43 रन बनाए. वहीं युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने 40 और मोहम्मद सिराज ने 22 रनों का योगदान दिया.
बता दें कि बुमराह ने अब तक अपने करियर में 14 टेस्ट, 67 वनडे और 50 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 68, वनडे में 108 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 59 विकेट दर्ज हैं