IND vs AUS: दूसरे दिन भी बारिश बिगाड़ेगी खेल? ब्रिस्बेन से आई हैरान करने वाली वेदर रिपोर्ट
क्या गाबा में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच एक दूसरे दिन भी बारिश का साया है? वेदर को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. पहले दिन का खेल बारिश के चलते ही सिर्फ 13.2 ओवर तक ही सीमित रहा.
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बेहद निराशाजनक रहा. रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के बाद पहले दिन केवल 13.2 ओवर का खेल संभव हो सका. बारिश ने पहले दिन विलेन बनकर रोमांच का मजा किरकिरा किया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन है. नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की भारतीय तिकड़ी को शुरुआती बढ़त हासिल नहीं करने दी.
बारिश बनी विलेन
बारिश ने कई बार खेल को रोका और अंत में 11:45 IST (16:15 स्थानीय समय) पर मैच अधिकारियों ने ग्राउंड-स्टाफ के साथ बाचतीत करके दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया. मैच शुरू होने के कुछ समय बाद बारिश आई, जिससे आधे घंटे तक खिलाड़ी मैदान से बाहर रहे. हालांकि, फिर खेल शुरू हुआ, लेकिन 07:21 IST (11:51 स्थानीय समय) पर फिर बारिश ने दस्तक दी, जिसके बाद खेल फिर से शुरू नहीं हो सका.
दूसरे दिन का मौसम कैसा रहेगा?
रविवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान शनिवार की तुलना में बहुत बेहतर है. लेकिन पूरे दिन बारिश का खतरा बना रहेगा. सुबह बारिश होने की संभावना है. हालांकि, खेल के लिए मौसम नम रहेगा और पूरे दिन मैदान पर बादल छाए रहेंगे. पूरे दिन तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बादल छाए रहने से तेज गेंदबाजों को पूरे दिन मैच में बने रहने में मदद मिलेगी.
भारतीय गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
बुमराह, सिराज और आकाश दीप भारत को नियमित रूप से सफलता दिलाने की कोशिश करेंगे. दूसरी ओर मैकस्वीनी और ख्वाजा का लक्ष्य मजबूत ओपनिंग साझेदारी बनाना होगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए गाबा एक अच्छा मैदान रहा है. हालांकि पिछले दो सालों में वे इस मैदान पर दो टेस्ट हार चुके हैं. भारत को जनवरी 2021 के अपने प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी, जहां उसने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी.