978 वनडे मैचों के इतिहास में पहली बार ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ Team India के नाम
Advertisement

978 वनडे मैचों के इतिहास में पहली बार ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ Team India के नाम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, 978 मैचों के इतिहास में पहली बार भारत के खिलाफ वनडे में हुई पहले विकेट के लिए लगातार तीन बार शतकीय साझेदारी

978 वनडे मैचों के इतिहास में पहली बार ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ Team India के नाम

सिडनी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए दूसरे वनडे टीम इंडिया को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हिस्सा ले रही टीम इंडिया ने वनडे में ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो उसके 978 मैचों के इतिहास में अभी तक नहीं हुआ था. भारत के खिलाफ इतने सालों में वनडे में पहले विकेट के लिए लगातार तीन बार शतकीय साझेदारी हुई है.

  1. टीम इंडिया के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
  2. भारत के खिलाफ वनडे में पहले विकेट के लिए लगातार तीन बार शतकीय साझेदारी हुई
  3. 978 मैचों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

डेविड वॉर्नर (David Warner) और एरोन फिंच (Aaron Finch) की सलामी जोड़ी ने एससीजी में खेले जा रहे दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 142 रनों का साझेदारी की. यह इस जोड़ी की भारत के खिलाफ लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी है. इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में इन दोनों ने 156 रन जोड़े थे.

Hardik ने क्यों किया टीम इंडिया के प्लान का खुलासा? Virat Kohli ने दी सफाई

वनडे में यह लगातार तीसरा मौका है जब भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो और यह एक रिकॉर्ड भी है. 978 वनडे मैचों के इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारत के खिलाफ लगातार तीन बार वनडे में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो.

इन दो वनडे मैचों से पहले माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड की मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोलस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े थे. यह मैच कोविड-19 के कारण खेल के रुकने से पहले खेला गया था.

Shreyas Iyer की जबरदस्त डायरेक्ट हिट ने David Warner को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो

भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह से बेअसर दिखे. वॉर्नर ने 77 गेंदों पर 83 रन बनाए. उनकी पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. फिंच ने 69 गेंदों पर 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया.

टीम इंडियाTeam Indiaविराट कोहलीVirat Kohliभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडेIND VS AUS second ODIभारत और ऑस्ट्रेलियाInd Vs Ausशिखर धवनशुभमन गिललोकेश राहुलश्रेयस अय्यरमनीष पांडेहार्दिक पांड्यामयंक अग्रवालरवींद्र जडेजायुजवेंद्र चहलकुलदीप यादवजसप्रीत बुमराहमोहम्मद शमीनवदीप सैनीशार्दुल ठाकुरसंजू सैमसनएरोन फिंचस्टीव स्मिथडेविड वॉर्नरडी आर्की शॉर्टमार्नस लाबुशेनएश्टन टर्नरएश्टन एगरएलेक्स कैरीपीटर हैंड्सकॉम्बपैट कमिंसजोश हेजलवुडमिशेल स्टार्कएडम जाम्पाएंड्रयू टाईDavid WarnerAaron FinchSteven Smithmarnus labuschagneMarcus StoinisAlex Carey (wk)Glenn MaxwellPat CumminsMitchell StarcAdam ZampaJosh Hazlewoodshikhar DhawanMayank AgarwalShreyas IyerKL RahulHardik Pandyaravindra jadejaShardul ThakurNavdeep SainiYuzvendra ChahalKuldeep YadavMohammed ShamiJasprit Bumrah.

Trending news