IND vs AUS: फॉर्म से जूझ रहे Prithvi Shaw को मिला Michael Hussey का सहारा
Advertisement

IND vs AUS: फॉर्म से जूझ रहे Prithvi Shaw को मिला Michael Hussey का सहारा

टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में ओपनिंग करने का मौका मिला था, लेकिन वो इस मौके को भुनाने में पूरी तरह नाकाम रहे. इन सबके बीच माइकल हसी (Michael Hussey) ने पृथ्वी को बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में मौका देने की वकालत की है. 

पृ्थ्वी शॉ (फोटो-Twitter)

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी (Michael Hussey) का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का समर्थन करना चाहिए और 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए.

  1. दूसरे टेस्ट में मिले शॉ को मौका-हसी
  2. पृथ्वी शॉ पर विश्वास दिखाएं-माइकल
  3. माइकल हसी ने जो बर्न्स की मिसाल दी
  4.  

माइकल हसी (Michael Hussey) ने कहा, 'मुझे लगता है कि अभी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर भरोसा रखना चाहिए। हां, उन्होंने रन नहीं बनाया है इस टेस्ट मैच में लेकिन यह बेहतरीन गेंदबाजी और मुश्किल पिच बल्लेबाजी करने वाला टेस्ट मैच था.'

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: जानिए विराट कोहली की पैटरनिटी लीव पर स्टीव स्मिथ ने क्या कहा

हसी ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो बर्न्‍स (Joe Burns) की मिसाल देते हुए कहा, 'जो बर्न्‍स का औसत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 से भी कम रहा. चयनकतार्ओं ने उन पर भरोसा जताया.'

हसी ने कहा, 'बर्न्स पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपना आत्मविश्वास हासिल किया, अपने ऊपर काम किया. आप इस खिलाड़ी का चरित्र देखिए कि उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच खत्म किया.'

उन्होंने कहा, 'पृथ्वी शॉ के लिए, उनके चरित्र के बारे में पता करें. उन पर विश्वास दिखाएं और उनसे कहें कि 'देखो, हम आपका समर्थन कर रहे हैं' मेलबर्न की पिच उन्हें काफी रास आएगी. यह निश्चित रूप से वहां गति और उछाल नहीं होगी. स्पष्ट रूप से उनके पास बहुत बड़ी प्रतिभा है.'

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसम्बर से खेला जाएगा. एडिलेड में खेला गया डे-नाइट टेस्ट भारत हार चुका है और अभी सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है.
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news