IND vs AUS: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नेट्स में करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली को गेंदबाजी करने के बारे में खुलासा किया है. साथ ही कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी करने के बाद आराम नहीं देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा


मोहम्मद सिराज ने कहा, 'चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अच्छे फोकस के साथ खेलते हैं. विराट भाई तेज गेंदबाज को आराम नहीं देते हैं. वह शॉट मारने के तुरंत बाद तैयार हो जाते हैं, मुझे फिर से तैयार होने का समय भी नहीं मिलता है. सिराज ने एसजी क्रिकेट यूट्यूब चैनल पर यह पूछे जाने पर कि किस बल्लेबाज को नेट्स में गेंदबाजी करने में मजा आता है, उन्होंने विराट कोहली के बारे में बात की.


वर्ल्ड क्रिकेट में मच जाएगी सनसनी


मोहम्मद सिराज ने कहा, 'शॉट मारने के बाद बल्लेबाज इधर-उधर देखता है, लेकिन विराट भाई. वह तुरंत तैयार हो जाते हैं, उनके पास यह जुनून है. उनकी आक्रामकता ही उन्हें सुपरस्टार बनाती है.' मोहम्मद सिराज वनडे में भारत के लिए प्रभावशाली रहे हैं और ज्यादातर मौकों पर भारतीय टेस्ट इलेवन में भी जगह बनाई है. तेज गेंदबाज वर्तमान में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे