IND vs AUS: Queensland की सरकार ने Team India से कहा, 'नियमों का पालन करो, या यहां नहीं आओ'
Advertisement

IND vs AUS: Queensland की सरकार ने Team India से कहा, 'नियमों का पालन करो, या यहां नहीं आओ'

ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा (Gabba) मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच 15 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जाना है, लेकिन इस शहर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कड़े प्रोटोकॉल लागू हैं जिसे टीम इंडिया (Team India) फॉलो नहीं करना चाहती. 

टीम इंडिया (फोटो-PTI)

ब्रिसबेन: भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिसबेन (Brisbane) में कड़े लॉकडाउन नियमों की वजह ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का चौथा और आखिरी टेस्ट गाबा में नहीं खेलना चाहती है. ऐसे में क्वींसलैंड की सरकार (Queensland Government) ने कहा है कि मेहमान टीम अगर राज्य के प्रोटोकॉल्स मानने की इच्छुक नहीं है तो उसे राज्य में आना नहीं चाहिए. 

  1. नरमी के मूड में नहीं है क्वींसलैंड की सरकार
  2. भारत को ब्रिसबेन में टेस्ट खेलने से ऐतराज
  3. 15 जनवरी से होना है ब्रिसबेन में टेस्ट मैच

खबर आई है कि अगर टीम इंडिया (Team India) को क्वारंटीन से गुजरना पड़ा तो वह ब्रिसबेन जाने की इच्छुक नहीं है. क्वींसलैंड सरकार (Queensland Government) के सदस्यों ने कहा कि मेहमान टीम के लिए नियमों का पालन करना ही विकल्प है. क्वींसलैंड की स्वास्थ मंत्री रोस बेट्स  (Ros Bates) ने कहा, 'अगर भारतीय टीम नियमों का पालन नहीं करना चाहती, तो यहां नहीं आएं.'

क्वींसलैंड (Queensland) के खेल मंत्री टिम मेंडर (Tim Mander) ने कहा है कि प्रोटोकॉल्स की अवेहलना करने का सवाल ही नहीं है। हर किसी को समान प्रक्रिया से गुजरना होगा. मेंडर ने कहा, 'अगर भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिसबेन की क्वरांटीन गाइडलाइंस का पालन नहीं करना चाहती है तो वह यहां नहीं आए. समान नियम हर किसी पर लागू होते हैं. सिम्पल.'

यह भी पढ़ें- साल 2021 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, जानिए कब और कहां होंगे क्रिकेट मैच

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने कहा है कि मेजबान टीम कार्यक्रम का पालन करने के लिए हर तरह से कुर्बानी देने को तैयार है. उन्होंने कहा, 'हमें भी ऑस्ट्रेलिया में घूमने का मन है जैसे दूसरे घूम रहे हैं. लेकिन हम समझते हैं कि हमें इस दौरे को पूरा करने के लिए कुछ बलिदान करने की जरूरत है.'

वेड से जब पूछा गया कि क्या वह सिडनी में लगातार मैच खेलने को तैयार हैं क्योंकि ब्रिस्बेन में क्वरांटीन नियम सख्त हैं? उन्होंने कहा, 'नहीं, जाहिर है कि हम ऐसा नहीं करना चाहेंगे. कार्यक्रम आ चुका है और हम उसी पर बने रहना चाहते हैं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया कार्यक्रम का पालन करने को तैयार है. इसलिए मैं हमारे गाबा जाने की उम्मीद करता हूं चाहे क्वारंटीन जैसा भी हो. हम सिर्फ ग्राउंड जाएंगे और वापस होटल आएंगे.'
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news