WTC Final 2023 IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. अहम मैच के लिए भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड में तैयारी शुरू कर चुके हैं. इसी बीच महामुकाबले से पहले महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के सामने बड़ी मुसीबत


महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती आईपीएल टी20 फॉर्मेट से बाहर निकलने की होगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेकर इंग्लैंड पहुंच रहे हैं.  आईपीएल सोमवार को समाप्त हुआ जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड बराबरी करते हुए पांचवीं ट्रॉफी हासिल की.


सुनील गावस्कर ने जताई चिंता


सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर बात करते हुए कहा, 'सबसे बड़ी परीक्षा यही होगी कि हर कोई टी20 फॉर्मेट खेलकर आएगा और टेस्ट क्रिकेट लंबा फॉर्मेट है. इसलिए मुझे लगता है कि यह बड़ी चुनौती होने वाली है.' उन्होंने साथ ही कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों में केवल अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ही लंबे फॉर्मेट के अनुरूप ढले हुए हैं. वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.


गावस्कर ने कहा, 'उनके भारत पास केवल चेतेश्वर पुजारा हैं जो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलते रहे हैं. इसलिए वही एकमात्र खिलाड़ी होगा जो इन परिस्थितियों में लंबे फॉर्मेट में खेल रहा था. इसलिए उनके लिए यह बड़ी चुनौती होने वाली है.'


अंजिक्य रहाणे का अनुभव टीम के आएगा काम


अंजिक्य रहाणे ने लंबे समय से चल रही खराब फॉर्म के बाद आईपीएल में मजबूत वापसी की और चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के इस सीजन में खिताब जीतने में मदद की. उनके बारे में गावस्कर ने कहा कि 34 साल के इस खिलाड़ी का इंग्लैंड की परिस्थितियों में अनुभव टीम के लिए फायदेमंद होगा. उन्होंने कहा, 'उसे इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है, उन्होंने इंग्लैंड में काफी रन जुटाए हैं. इसलिए हां, मुझे लगता है कि वह पांचवें नंबर पर अहम खिलाड़ी साबित होगा. मेरा यह भी मानना है कि उसे खुद को साबित करना है, मुझे अब भी लगता है कि उसमें काफी क्रिकेट बचा है और यह उसके लिए शानदार मौका होगा. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह अपने अनुभव से इस मौके का फायदा उठाने में सफल रहेगा और फिर से भारतीय टीम में अपना स्थान बनाएगा.'



WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:


रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.


स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.