नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम मैनेजमेंट चोटिल उमेश यादव (Umesh Yadav) की जगह पर टी नटराजन (T Natarajan) या शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को उतार सकता है. सूत्रों के मुताबिक मांसपेशी की चोट की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हुए उमेश चौथा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे और रिहैबिलिटेशन के लिए घर रवाना हो चुके हैं. तीसरा टेस्ट 7 जनवरी 2021 से सिडनी (Sydney) में खेला जाएगा.
बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ‘टी नटराजन (T Natarajan) के प्रदर्शन से सभी रोमांचित है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसने तमिलनाडु के लिए महज एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है. वहीं शार्दुल (Shardul Thakur) मुंबई के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते आए हैं. शार्दुल बदकिस्मत था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट से उसे चोट के कारण एक भी ओवर फेंके बिना बाहर होना पड़ा. वो प्लेइंग XI में उमेश की जगह ले सकते हैं.’
यह भी पढ़ें- हनीमून पर चहल-धनश्री का जब पड़ा भालू से पाला, बन गए 'खतरों के खिलाड़ी'
मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharath Arun) सिडनी पहुंचने के बाद इस पर फैसला लेंगे. शार्दुल ने अभी तक 62 फर्स्ट क्लास मैचों में 206 विकेट लिए हैं. उन्होंने 6 अर्धशतक भी जमाए हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए भी वो अच्छे बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं. उमेश बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम फॉलो करेंगे.
(इनपुट-भाषा)