IND vs AUS, World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी सौंपी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने सबसे खतरनाक बल्लेबाज ईशान किशन को बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने उतारा सबसे घातक बल्लेबाज


भारत का ये खतरनाक बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरता है तो वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से विरोधी टीम के गेंदबाजों को तहस-नहस करके रख देता है. जब भी ये क्रिकेटर बल्लेबाजी करता है तो उसकी बैटिंग से विरोधी गेंदबाज भी थर-थर कांपते हैं. भारत का ये खतरनाक बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं. टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में नहीं खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की जगह पर बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. 


AUS टीम को कर देगा तहस-नहस!


ईशान किशन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऐसे बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होते हैं. ईशान किशन विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं. ईशान किशन को अगर मौका मिलता है तो भारत को इससे बहुत फायदा मिलेगा. दाएं हाथ के ओपनर रोहित शर्मा के साथ बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन का ओपनिंग कॉम्बिनेशन टीम इंडिया के लिए पासा पलट सकता है. ईशान किशन भारतीय पिचों पर ज्यादा तेजी से रन बटोर सकते हैं और चौके और छक्कों की झड़ी लगा सकते हैं. 


वनडे के सबसे घातक बल्लेबाज 


ईशान किशन ने 26 वनडे मैचों में 886 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. ईशान किशन का वनडे में बेस्ट स्कोर 210 रन है. बता दें कि ईशान किशन ने सेलेक्टर्स को दिखाया है कि वह बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिए थे. ईशान किशन ने अपनी इस 210 रनों की विस्फोटक पारी में 24 चौके और 10 छक्के जमाए थे.