IND vs AUS: Brisbane Test के वेन्यू बदलने की खबरों ने बढ़ाई Tim Paine की टेंशन
Advertisement

IND vs AUS: Brisbane Test के वेन्यू बदलने की खबरों ने बढ़ाई Tim Paine की टेंशन

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 15 जनवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का चौथा टेस्ट ब्रिसबेन (Brisbane) में खेला जाना है, लेकिन कड़े क्वारंटीन नियमों की वजह से टीम इंडिया (Team India) वहां मैच खेलना नहीं चाहती.

टिम पेन (फोटो-ICC)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने स्वीकार किया है कि ब्रिसबेन (Brisbane) में 15 जनवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच का वेन्यू बदलने की खबरों की वजह से भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले थोड़ा तनाव बढ़ने वाला था.

  1. ब्रिसबेन टेस्ट को लेकर तनाव बरकार
  2. गाबा में टेस्ट नहीं खेलना चाहता भारत
  3. क्वींसलैंड में कोरोना के नियम सख्त हैं

जानकारी मिली थी कि भारतीय क्रिकेट टीम क्वींसलैंड (Queensland) प्रांत के स्वास्थ्य संबंधी कड़े नियमों के कारण ब्रिसबेन (Brisbane) में चौथा टेस्ट नहीं खेलना चाहती है. प्रोटोकॉल के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर टेस्ट मैच के दौरान यहां तक कि अपने कमरों से भी बाहर नहीं निकल सकते.

यह भी पढ़ें- कपिल देव को बेसब्री से था इस साल का इंतजार, जानिए इसके पीछे क्या है खास राज

बीसीसीआई (BCCI) ने ये मसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के सामने रखा जिसके बाद पता चला है कि अब खिलाड़ियों को होटल के अंदर जैव सुरक्षित वातावरण और टेस्ट मैच में आपस में घुलने मिलने की छूट दे दी गई है. प्रांत के कुछ राजनीतिज्ञों ने हालांकि इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

टिम पेन (Tim Paine) से मैच की पूर्व संध्या पर जब पूछा गया कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के बीच छींटाकशी के अलावा अब तक इस तरह की घटना नहीं होने का क्या कारण है, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब उबाल आने वाला था क्योंकि कुछ चीजें होने जा रही थी.’

उन्होंने कहा, ‘ये क्रिकेट के नजरिए से ही अहम नहीं होगा बल्कि टीम के अंदर भी इसको लेकर गुस्सा होगा क्योंकि उनकी (भारतीय) तरफ से कई अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी कि वो चौथा टेस्ट मैच कहां खेलने जा रहे हैं, वो कहां नहीं जाना चाहते हैं. इसलिए देखते हैं कि आगे क्या होता है.’

पेन ने स्वीकार किया कि अगर बीसीसीआई दबाव बनाता है तो ब्रिसबेन टेस्ट को लेकर अनिश्चितता बनी रहेगी. पेन से पूछा गया कि क्या वह इन खबरों से निराश थे, उन्होंने कहा, ‘नहीं मैं अंदर से तनाव में नहीं था लेकिन थोड़ी अनिश्चितता है क्योंकि जब आप यह जानते हैं कि वर्ल्ड क्रिकेट के ताकतवर बोर्ड भारत की तरफ से बातें सामने आ रही है तो फिर संभावना है कि ऐसा हो सकता है.’

Video-

पेन ने कहा कि जहां तक टीम का सवाल है तो ये मायने नहीं रहता कि वह ब्रिस्बेन में खेल रही है या मुंबई में. उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान अभी इस टेस्ट मैच पर है. हम प्रोटोकॉल जानते हैं और समझते हैं कि हमसे क्या उम्मीद की जा रही है.’

पेन ने कहा, ‘हम इस हफ्ते के मैच पर ध्यान देंगे और फिर अगले सप्ताह जो कुछ भी होगा उसे स्वीकार करेंगे. हम इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि टेस्ट मैच कहां होगा और हम इसकी परवाह नहीं करेंगे अगर आप हमें कहो कि यह मुंबई में होगा. हम अपनी रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news