Waqar Younis ने India और Australia के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई
Advertisement

Waqar Younis ने India और Australia के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 27 नवंबर से खेला जाना है, वहीं पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.

वकार यूनिस (फाइल फोटो)

कराची: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) का मानना है कि भारतीय टीम के तेजी से उभरते हुए तेज गेंदबाजों और टेस्ट क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी तथा ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की वापसी से दोनों टीमों के बीच आगामी क्रिकेट सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर को सिडनी में पहले वनडे इंटरनेशनल मैच के साथ होगी.

  1. 27 नवंबर से पहला वनडे मैच
  2. 17 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच
  3. कांटे की टक्कर की उम्मीद 

वकार यूनिस (Waqar Younis) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया भारत पर कड़ा हमला करेगा क्योंकि वे अब भी 2018 की घरेलू टेस्ट सीरीज में शिकस्त की तकलीफ को महसूस कर रहे होंगे. वकार ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया अपने घर में खेल रहा है और उसने अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण तैयार किया है और डेविड वॉर्नर (Steve Smith) तथा स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की वापसी से वे काफी मजबूत लग रहे हैं लेकिन भारत के पास भी कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो काफी तेजी से उभरे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे पर अच्छी गेंदबाजी की थी.’

यह भी पढ़ें- Dhanashree Verma ने Ranbir Kapoor के इस गाने पर लगाए ठुमके, देखें VIDEO

उन्होंने कहा, ‘भारत की बल्लेबाजी काफी प्रभावशाली है जिसमें पुजारा और रहाणे जैसे टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं इसलिए मुझे अच्छे मुकाबले की उम्मीद है.’ पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान को हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं कि एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली की गैरमौजूदगी और रोहित शर्मा तथा इशांत शर्मा के कम से कम पहले 2 टेस्ट में नहीं खेलने से भारत की सीरीज जीतने वाले उम्मीदों पर असर पड़ेगा.

एडीलेड में पहले टेस्ट के बाद कोहली पैटरनिटी लीव पर जाएंगे जबकि रोहित और इशांत अब तक चोटों से नहीं उबर पाए हैं और दूसरे टेस्ट के बाद ही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम से जुड़ पाएंगे. वकार ने कहा, ‘रोहित शीर्ष खिलाड़ी है जबकि इशांत काफी अनुभवी है और उसने काफी विकेट हासिल किए हैं और वो टेस्ट मैचों के लिए नहीं आ पाएंगे तो भारत को उनकी कमी खलेगी.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news