कोलकाता: बांग्लादेशी क्रिकेटर सोमवार को हड़ताल पर चले गए. उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब वह किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे. इससे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत दौरे पर सवाल खड़ा हो गया है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के भावी अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने उम्मीद जताई है कि बांग्लादेशी खिलाड़ी बोर्ड के साथ जारी अपनी इस समस्या को सुलझा लेंगे और भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
यह भी देखें: तस्वीरों में देखें, कैसे दर्ज की टीम इंडिया ने रांची में ऐतिहासिक जीत
क्या कहा गांगुली ने इस सावल पर
फिलहाल यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि टीम का भारत दौरा खतरे में है, लेकिन इस तरह के सवाल तो उठने ही लगे हैं. गांगुली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सहज रूप से मुस्कराते हुए कहा, "यह उनका आंतरिक मामला है, लेकिन वे इसे सुलझा लेंगे और वे भारत आएंगे."
Sourav Ganguly on Bangladesh cricketers strike issue: It is their matter, they will sort it out. They will come to India, I am sure. https://t.co/8iB6RFaBCD
— ANI (@ANI) October 22, 2019
क्यों हड़ताल पर हैं खिलाड़ी
शाकिब अल हसन, महमुदुल्ला, मुश्फीकुर रहीम व अन्य क्रिकेटर सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) मुख्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने 11 सूत्री अपनी मांगें बोर्ड के सामने रखीं और हड़ताल का ऐलान किया.
रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के सातवें सीजन में वेतन को लेकर समस्या आ रही है. खिलाड़ियों ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के लिए पत्रकारों को बुलाया जहां उन्होंने इस फैसले की जानकारी दी.
कैब की चल रही हैं जमकर तैयारियां
वहीं बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) इस मैच के लिए जोरशोर से तौयारियां कर रहा है. एक ओर उसने मैच के लिए टिकटों की दरें की घोषणा कर दी है, वहीं मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सहित बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को न्योता देने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा कुछ बड़ी हस्तियों को भी न्योता भेजने की तैयारियों की खबर है.
बांग्लादेश को भारत दौरे पर तीन मैचों की टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है. दौरे की शुरूआत तीन नवंबर से दिल्ली में पहले टी-20 मैच से होगी.
(इनपुट आईएएनएस)