नई दिल्ली: इंदौर में चल रहे भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मजबूती दी. मयंक को पुजारा का साथ ज्यादा देर तक नहीं मिला और पुजारा के जाने के बाद विराट कोहली भी दो गेंदों में आउट हो गए. इसके बाद मंयक ने रहाणे के साथ मिल कर टीम इंडिया की पारी को मजबूती दी और लंच तक टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 188 तक पहुंचा दिया. लंच तक मयंक ने 91 रन और अजिंक्य रहाणे ने 35 रन बना लिए थे.
पहले पुजारा और फिर विराट हुए आउट
दिन का खेल शुरू होती ही पहले पुजारा ने तेजी से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की लेकिन उसके बाद वे जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे. पुजारा 54 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे लेकिन तब तक अपनी टीम का स्कोर 100 के पार करा चुके थे. उन्हें अबु जायेद ने ही अपनी गेंद पर गली में सैफ हसन के हाथों कैच कराया.
यह भी पढ़ें: इतिहास में आज: सचिन-वकार ने एक ही मैच से शुरू किया था अपना टेस्ट करियर का सफर
इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी बिना खाता खोले अबु जायेद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. विराट को पहले अंपायर ने आउट नहीं दिया था, लेकिन वे रीव्यू में गंवा बैठे. विराट कोहली तीसरी बार भारत में शून्य पर आउट हुए हैं.
LUNCH | DAY 2
India lose two big wickets in the first session but Mayank Agarwal (91*) and Ajinkya Rahane (35*) steady proceedings.
India are 188/3, leading Bangladesh by 38 runs.#INDvBAN live https://t.co/mHaYgJlrF1 pic.twitter.com/6T9wv7aW8C
— ICC (@ICC) November 15, 2019
विराट के जाने से पहले पूरी की फिफ्टी
विराट के आउट होने से पहले ही मयंक ने अपनी फिफ्टी पूरी की और विराट के जाने के बाद राहणे के साथ उन्होंने रनों की रफ्तार को गति दी और तेजी से अपना स्कोर 80 के पार कर लिया. इसी बीच रहाणे ने अपने टेस्ट करियर के 4000 रन पूरे कर लिए. जब मयंक 82 के स्कोर पर थे, तब अंपायर ने मेहदी हसन की गेंद पर उन्हें आउट करार दिया, लेकिन मयंक रीव्यू में बच गए. उस समय मयंक 82 के स्कोर पर खेल रहे थे.
150 पर आाउट हुई बांग्लादेश
पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को केवल 150 के स्कोर पर समेट दिया था और उसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे. पहले दिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन और मयंक ने 37 रन बना लिए थे.