नई दिल्ली: नागपुर में भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच काफी रोमांचक रहा. पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी. जाहिर था की किसी भी टीम के लिए यह मैच आसान नहीं होना था. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी थी जिसका मतलब था कि टीम की एक बड़ा स्कोर खड़ा करना था क्योंकि दूसरी पारी में गेंदबाजी आसान नहीं होने वाली थी. लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारत के लिए शानदार पारी खेली.
रोहित और धवन नहीं चले
टीम इंडिया की पारी का आगाज अच्छा नहीं हुआ. कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में चले गए. वे केवल दो ही रन बनाकर शफी उल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद शिखर धवन ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम का स्कोर पांच ओवर तक 34 तक पहुंचाया ही था कि शिखर भी 16 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए.
राहुल का दिया साथ
छठे ओवर में राहुल का साथ देने आए अय्यर को दो गेंदों के भीतर ही एक जीवन दान मिला. इसके बाद अय्यर ने मुड़ कर नहीं देखा. यहां अय्यर ने जल्दबाजी नहीं दिखाई वहीं दूसरे छोर पर केएल तेजी से रन बना ही रहे थे. और अय्यर राहुल को खेलने का पूरा मौका दे रहे थे. 11वें ओवर में अय्यर ने अमिन हुसैन को दो लगातार छक्के लगाकर अपना गियर बदला, लेकिन अगले ही ओवर में केएल अपनी फिफ्टी पूरी कर उनका साथ छोड़कर पवेलियन लौट गए.
Shreyas Iyer reaches his maiden T20I half-century! pic.twitter.com/LKs6hORhEb
— ICC (@ICC) November 10, 2019
तेजी से बनाए रन
केएल के आउट होने के बाद अय्यर ने तेजी से शॉट खेलना जारी रखा और ऋषभ पंत ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े. केएल की जगह आए पंत छह के निजी स्कोर पर सौम्य सरकार का शिकार हुए. लेकिन तब तक अय्यर ने तेजी से अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी. पंत के आउट होने के बाद अय्यर (62) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 144 के स्कोर पर सरकार का दूसरा शिकार बने. अय्यर ने 33 गेंदों की अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके जड़े.
अय्यर की पारी का कमाल ही था कि आखिर में मनीष पांडे (13 गेंदों में 22 रन) शिवम दुबे के साथ मिल कर टीम इंडिया का स्कोर 174 रन कर सके. 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांगलादेश के लिए मोहम्मद नईम ने 81 रन की शानदार पारी खेली लेकिन उन्हें मोहम्मद मिथुन के अलावा किसी और साथ नहीं मिली और बाद में वे भी अपना विकेट बचा नहीं सके. लेकिन उनकी पारी अय्यर की पारी के आगे कुछ कम ही रही.