नई दिल्ली: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच पहला टेस्ट चल रहा है. टीम इंडिया ( Team India) को पहले विकेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. उमेश यादव ने पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई उमेश ने इमरुल कायेस को आउट किया उसके बाद इसी स्कोर पर इशांत शर्मा ने शादमान इस्लाम को विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों लपकवा दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: टॉस हारने का अफसोस नहीं हुआ विराट कोहली को, खुद बताई वजह
संभल कर खेल रही थी सलामी जोड़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पारी की शुरुआत शादमान इस्लाम और इमरुल कायेस ने की. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए सधी हुई शुरूआत की और पहले तीन ओवर में कोई रन नहीं बनाया. पहले पांच ओवर में दोनों ही बल्लेबाजों ने कोई विकेट गिरने नहीं दिया.
India's pacers are on in Indore!
Bangladesh have lost their openers. Debutant skipper Mominul Haque and Mohammad Mithun are at the crease.
FOLLOW #INDvBAN live https://t.co/mHaYgJlrF1 pic.twitter.com/8frP7Jygre
— ICC (@ICC) November 14, 2019
पहले उमेश फिर इशांत ने लिया विकेट
टीम इंडिया के बॉलर्स को धैर्य का फल उमेश ने दिलाया. बांग्लादेश के यह विकेट 12 के स्कोर पर गिरा. उमेश की गेंद पर कायेस तीसरी स्लिप पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे. कायेस केवल 6 रन ही बना सके. इसके बाद अगले ही ओवर में इशांत शर्मा ने शादमान को विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों लपकवा कर मेहमान टीम को एक और झटका दे दिया. शादमान भी केवल छह रन ही बना सके.
मोमिनुल ने क्यों ली पहले बल्लेबाजी
मोमिनुल हक ने टॉस जीतने के बाद कहा, "पिच ठोस लग रही है और चौथी पारी में टूट सकती है. बांग्लादेश के लिए कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात है. केवल कुछ को ही यह मौका मिलता है. हम सात बल्लेबाजों और चार गेंदबाजों के साथ उतर रहे हैं."