IND VS ENG: दूसरे टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल की धमाकेदारी पारी, लॉर्ड्स में ठोका शतक
Advertisement

IND VS ENG: दूसरे टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल की धमाकेदारी पारी, लॉर्ड्स में ठोका शतक

IND vs ENG 2nd test Live: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का घमासान जारी है. 

 

फोटो (BCCI)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहला मैच बारिश के चलते धुल जाने के बाद मुकाबला बेनतीजा निकला था. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी है और पहले विकेट के लिए 126 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की. रोहित शर्मा अपने शतक से चूक गए और उन्होंने 145 गेंदों में 83 रनों की जोरदार पारी खेली. हालांकि पुजारा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

  1. भारत और इंग्लैंड के बीच आज दूसरा टेस्ट 
  2. टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
  3. केएल राहुल ने ठोका शतक

उसके बाद केएल ने कोहली के साथ मिलकर स्कोर को आगे ले गए. इतनी ही नहीं केएल राहुल ने वो कर दिखाया जिसके बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया है. केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर शतक ठोक डाला. विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 90 ओवर में 3 विकेट खोकर 267 रन बना लिए हैं.

इंग्लैंड ने जीता टॉस 

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. 

क्या बारिश डालेगी खलल? 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में मौसम एक बार फिर से विलेन बन सकता है. लंदन के मौसम के बारे में जानकारी मिली है कि सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी बारिश बीच-बीच में खलल डालेगी. लेकिन बारिश इतनी ज्यादा नहीं होगी की पूरे दिन में एक भी गेंद ना फेंकी जा सके. बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच बारिश के ही चलते पूरा नहीं हो पाया था और टीम इंडिया के हाथ से उसे जीतने का एक अच्छा मौका फिसल गया था.  

दोनों टीमों की प्लेयिंग 11

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

भारत की पूरी टीम: रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा.

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन. 

इंग्लैंड की पूरी टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, साकिब मेहमूद, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, मार्क वुड , क्रेग ओवरटन

 

Trending news