IND vs ENG: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने मारी बाजी
Advertisement

IND vs ENG: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने मारी बाजी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हेडिंग्ले टेस्ट (Headingly Test) के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. इंग्लैंड ने भारत को इस मैच में मात दी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) के चौथे दिन टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा. भारत को इस मैच में एक पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ अब ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. 

  1. भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट
  2. चौथा दिन बेहद अहम
  3. भारत के हाथ लगी हार 

बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने गजब की सूझबूझ दिखाई और अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए. लेकिन चौथे दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया ने पहले ही सेशन में अपने 8 विकेट खो दिए. पुजारा, कोहली, रहाणे और पंत सभी बल्लेबाज चौथे दिन एकदम फ्लॉप रहे. इसके बाद भारत ने मोहम्मद शमी के रूप में अपना 7वां विकेट खोया. फिर इशांत शर्मा रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज भी आउट होकर वापस लौट गए. भारत दूसरी पारी में सिर्फ 278 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. 

पुजारा शतक से फिर चूके

इंग्लैंड की टीम जब ऑल आउट हुई तब टीम इंडिया 354 रन से पिछड़ चुकी थे, लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला, पुजारा ने लंबे वक्त के बाद अपनी फिफ्टी पूरी की. वो अभी 180 गेंदों में 91 रन बनाकर नॉट आउट थे. शनिवार को उनके पास शतक लगाने का सुनहरा मौका था, लेकिन वो अपनी पारी में कोई भी और रन जोड़े बिना आउट हो गए.
 

fallback

 

 

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingly) मैदान के ऊपर हल्के बादल नजर आ रहे हैं जो आज का खेल शूरू होने के 3 घंटे बाद छट सकते हैं, हालांकि शनिवार को बरिश की आशंका बिलकुल नहीं है. आज भी बल्लेबाजों को खराब रोशनी का सामना करना पड़ सकता है.
 

fallback

भारत की प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हसीब हमीद, डाविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन.

 

Trending news