IND vs ENG:चौथे T20 मुकाबले में Slow Over Rate के लिए England को मिली सजा
Advertisement
trendingNow1869031

IND vs ENG:चौथे T20 मुकाबले में Slow Over Rate के लिए England को मिली सजा

अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) से गेंदबाजी करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो-BCCI)

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चौथे टी-20 मैच इंटरनेशनल में टीम इंडिया (Team India) ने कांटे की टक्कर के बाद अंग्रेजों को 8 रन से शिकस्त दी. इसके साथ ही टी-20 सीरीज में मेजबानों ने 2-2 से बराबरी कर ली. इस हार के बाद इंग्लिश टीम पर एक और मुश्किल आ गई है. 

  1. स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना
  2. इंग्लैंड टीम को मिली सजा
  3. इयोन मोर्गन ने सजा कबूल की

इंग्लैंड पर जुर्माना

इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर भारत के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) के लिए उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. इयोन मोर्गन की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिए गए वक्त से एक ओवर धीमी रही जिससे आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ने ये जुर्माना लगाया है.
 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आखिरी टी-20 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका
 

आईसीसी का बयान

आईसीसी (ICC) ने शुक्रवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा कि आईसीसी की खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर रेट उल्लंघन से संबंधित है जिसमें दिए गए निर्धारित वक्त से हर धीमे ओवर के लिए टीम के खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है.

 

 

सुनवाई की जरूरत नहीं

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eion Morgan) ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है इसलिए अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. फील्ड अंपायर के एन अनन्तापद्मनाभन (KN Ananthapadmanabhan), नितिन मेनन (Nitin Menon) और थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा (Virender Sharma) ने जुर्माना तय किया.

Trending news