अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट  के पहले दिन किसी एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया तो वो हैं अक्षर पटेल (Axar Patel). उन्होंने अपनी फिरकी से इंग्लिश टीम के पसीने छुड़ा दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षर पटेल (Axar Patel) अपने करियर के दूसरे टेस्ट मैच में 38 रन देकर 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को 112 रन पर समेटने में अहम रोल अदा किया. अक्षर ने  तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि उन्हें अनुकूल हालात का पूरा फायदा मिला.


यह भी पढ़ें- जो अश्विन-जडेजा भी न कर पाए वो अक्षर ने कर दिखाया, डे-नाइट टेस्ट में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड


अक्षर पटेल (Axar Patel) के अलावा रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 3 विकेट लिए जिससे इंग्लैंड की टीम 48.4 ओवर में ही आउट हो गई. टीम इंडिया (Team India) ने इसके जवाब में 3 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं.


पटेल ने डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘जब चीजें आपके अनुकूल हों तो आपको उनका फायदा उठाना चाहिए. मेरा लक्ष्य विकेट टू विकेट गेंदबाजी करना और विकेट से मिल रही मदद का फायदा उठाना था. चेन्नई में गेंद ‘स्किड’ नहीं कर रही थी लेकिन यहां कर रही थी और इसलिए ज्यादा बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हुए.’


उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज सही डिफेंसिव रवैया नहीं अपना रहे थे जिससे उन्हें उन पर हावी होने में मदद मिली. पटेल ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट ज्यादा होने की वजह उसका असर टेस्ट मैचों पर भी दिख रहा है और बल्लेबाज अधिक आक्रामक हो गए हैं. इसलिए मैंने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया.’


अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा, ‘अगर बल्लेबाज अच्छी तरह से गेंद खेल रहा हो तो आप बैकफुट पर चले जाते हैं लेकिन अगर वह अच्छी तरह से गेंद नहीं खेल पा रहा हो तथा स्वीप (Sweep) और रिवर्स स्वीप (Revesrse Sweep) कर रहा हो तो आपको लगता है कि यहां मौका है.’