IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान अंपायर की एक गलती के चलते स्टार आलरांउडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को एक जीवनदान मिल गया, जिसके बाद ट्विटर पर भारतीय फैंस का गुस्सा फूटने लगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पुणे में खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए हैं. इस मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान मैदानी अंपायर की एक गलती के चलते स्टार आलरांउडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को एक जीवनदान मिल गया, जिसके बाद ट्विटर पर भारतीय फैंस का गुस्सा फूटने लगा.
दरअसल इंग्लैंड की पारी के 26वें ओवर के दौरान जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) एक शॉट खेलकर रन लेने के लिए दौड़ पड़े. तभी मिड-विकेट पर खड़े कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बल्लेबाजी एंड पर थ्रो फेंका. कुलदीप का ये थ्रो सीधा विकेट्स में लगा. मैदानी अंपायर ने निर्णय थर्ड अंपायर के ऊपर छोड़ दिया. रिव्यू में देखा गया कि स्टोक्स का बल्ला लाइन के अंदर नहीं था. लेकिन थर्ड अंपायर अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने स्टोक्स को नॉट आउट दे दिया. थर्ड अंपायर के इस निर्णय के बाद सब जगह उनकी आलोचना होनी लगी.
थर्ड अंपायर अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने जैसे ही स्टोक्स को नॉट आउट दिया, तभी सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटने लगा. लोगों ने अलग-अलग तरह के ट्वीट शेयर कर थर्ड अंपायर की क्लास लगाई.
Still a Better Umpire than Anil Chaudhary and Virender Sharma.#INDvENG #ENGvIND #INDvsENG #ENGvsIND #INDvEND pic.twitter.com/6Lv47mzDYZ
— Awarapan (@KingSlayer_Rule) March 26, 2021
Can we please start a petition to fire the third umpire pls #INDvENG pic.twitter.com/smuwX0RyEM
— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) March 26, 2021
How We See It How 3rd Umpire See It#INDvENG pic.twitter.com/Q2Ck4DgmmN
— Rohit #KL (@IamRR53) March 26, 2021
Bat Was Not Inside. It was on the line. How is it NOT OUT? What's wrong with the Third Umpire ? #INDvENG pic.twitter.com/vuyCIza0Vt
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) March 26, 2021
That is clearly out these umpires literally favoring England#Cricket
— Vallavan (@Vallava90659735) March 26, 2021
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए हैं. भारत की ओर से केएल राहुल (KL Rahul) ने 108 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इसके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी 66 रन बनाए.