IND vs ENG Test Series: 100 टेस्ट की तैयारी में तेज गेंदबाज Ishant Sharma
Advertisement

IND vs ENG Test Series: 100 टेस्ट की तैयारी में तेज गेंदबाज Ishant Sharma

भारतीय  तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने साल 2007 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ डाका (Dhaka) में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. अब तक वो 99 टेस्ट मैचों में 32.22 की औसत से 302 विकेट हासिल कर चुके हैं.

इशांत शर्मा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में खेला जाना है. इस मैच में अगर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो वो 100वां टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे 

  1. 99 टेस्ट खेल चुके हैं इशांत शर्मा
  2. 302 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं
  3. मोटेरा में खेलेंगे 100वां टेस्ट?

 इशांत शर्मा (Ishant Sharma) से  साल 2019 के एक रणजी ट्राफी मैच के दौरान जब मीडिया ने इंटरव्यू के लिए कहा था तो उन्होंने खुद को ‘बुझा हुआ दीया’ करार देकर कन्नी काट ली थी.  अब इसके तकरीबन 14 महीने बाद भारतीय क्रिकेट का ये भरोसेमंद गेंदबाज नए मुकाम को हासिल करने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें- IND VS ENG: टीम सेलेक्शन पर उठे गंभीर सवाल, इन खिलाड़ियों के साथ हुई 'नाइंसाफी'

इशांत इस बीच चोट की वजह से 5 मैचों में नहीं खेल पाए लेकिन अब वह कपिल देव (Kapil Dev) के बाद देश की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बनने की राह पर हैं. इशांत ने फिरोजशाह कोटला में तब कहा था, ‘अरे यार मेरा इंटरव्यू करके क्या करोगे? मैं तो बुझा हुआ दीया हूं.’

इशांत के दिल्ली के पूर्व साथी और कोच विजय दहिया को लगता है कि वो देश की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले आखिरी तेज गेंदबाज होंगे. दहिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं पूरी निश्चितता के साथ यह कहूंगा। इशांत 100 टेस्ट मैच खेलने वाला आखिरी भारतीय तेज गेंदबाज होगा.

विजय दहिया ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई और 100 टेस्ट मैच खेल पाएगा. ज्यादातर तेज गेंदबाज खुद को आईपीएल (IPL) और सीमित ओवरों के मैच के लिए बचाए रखते हैं और ऐसे में भारत के लिये 100 टेस्ट मैच खेलना बेहद मुश्किल होगा.’

पिछले 16 सालों से इशांत के साथी और दिल्ली के वर्तमान कप्तान प्रदीप सांगवान का मानना है कि जब विराट कोहली और इशांत शर्मा ने दिल्ली के अंडर-17 ट्रायल्स में हिस्सा लिया तो वह अलग तरह का गेंदबाज साफ नजर आता था. सांगवान ने कहा, ‘वह इतना लंबा है और फिर से उसके लहराते बाल, हम उसे चिढ़ाया करते थे. देख ले भाई लंबा शाहरूख आ गया.’

उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि अंडर-17 के दिनों में भी वह बहुत लंबा था और काफी तेजी से गेंद करता था. हम जानते थे कि वह खास है. आपने देखा होगा कि जब विराट की अगुवाई में हमने 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता तब तक इशांत टेस्ट खिलाड़ी बन चुका था और उसे उस टूर्नामेंट में खेलने की जरूरत नहीं थी.’

 

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपने पहले 79 टेस्ट मैचों में 226 विकेट लिए लेकिन पिछले 20 मैचों में उन्होंने 76 विकेट हासिल किए हैं जिससे लगता है कि दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने टीम की जरूरतों के मुताबिक खुद को ढाला है.

दहिया ने कहा, ‘धोनी ने उसका इस्तेमाल डिफेंसिव गेंदबाज के रूप में किया जो एक छोर से लगाम लगाए रखता था. यह भूमिका निभाने के लिए वो इशांत पर भरोसा करते थे. आप जानते हैं कि वह इतने लंबे समय तक कैसे टीम में बना रहा क्योंकि आपका कप्तान क्या चाहता है यह जानना और उसके अनुसार चलना जरूरी होता है.’

अपनी कड़ी मेहनत और फिटनेस बनाए रखने के कारण वह टेस्ट दर टेस्ट एक स्पैल में 8 से 9 ओवर करते रहे हैं. सांगवान ने कहा, ‘वो 140 किमी की रफ्तार से पिछले 18 सालों से हर स्पैल में 8 से 9 ओवर कर रहा है. अब वो 33 का होने जा रहा है और तब भी लगभग इतनी ही गति से इतने लंबे स्पैल कर रहा है.’

Trending news