Jos Buttler ने किया दावा, IPL 2021 में जारी रहेगा Ben Stokes का मौजूदा फॉर्म
Advertisement
trendingNow1874081

Jos Buttler ने किया दावा, IPL 2021 में जारी रहेगा Ben Stokes का मौजूदा फॉर्म

जोस बटलर (Jos Buttler) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल (IPL) की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम का हिस्सा हैं. भारत के खिलाफ सीरीज के बाद वो मेगा टी-20 में शामिल होने के लिए अपनी टीम से जुड़ेंगे.

बेन स्टोक्स (फोटो-ICC)

पुणे: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे वनडे में इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का जलवा देखने को मिला है. इस मैच में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 52 गेंदों में 99 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 10 छक्के लगाए. उनके इस प्रदर्शन को लेकर जोस बटलर (Jos Buttler) ने जमकर तारीफ की है.  

  1. बेन स्टोक्स की शानदार बल्लेबाजी
  2. दूसरे वनडे में खेली 99 रन की पारी
  3. बटलर ने की स्टोक्स की तारीफ

विपक्षी गेंदबाजों के लिए खतरा हैं स्टोक्स

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के लिए खतरा बन जाते हैं. इंग्लैंड (England) के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने उम्मीद जताई है कि उनके टॉप ऑलराउंडर का ये फॉर्म आईपीएल 2021 (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए भी जारी रहेगा.

 

यह भी पढ़ें- डांस फ्लोर पर हार्दिक पांड्या का पूरा परिवार, इस गाने पर जमकर लगाए ठुमके

'आईपीएल में जारी रहेगा जलवा'

जोस बटलर (Jos Buttler) ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा, ‘उनके (बटलर) खिलाफ गेंदबाजी करना खतरनाक है और उम्मीद है कि कल के बाद वो आईपीएल में भी इस लय को कायम रखेगा. हम सभी को पता है कि वो क्या कर सकते हैं पिछले कुछ साल में उसकी बल्लेबाजी में लगातार सुधार आया है और हमने सभी फॉर्मेट में ऐसा देखा है.’

 

 

इंग्लैंड के पास कई शानदार खिलाड़ी

बटलर ने कहा,‘तीसरे नंबर पर उसकी बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा. वो खेल से पूरी तरह से जुड़े रहते हैं और यही वजह है कि उस क्रम पर इतना शानदार प्रदर्शन किया. हमसे बार-बार पूछा जाता है कि मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा या जॉनी को कहां उतरना चाहिए. हमारे पास सीमित ओवरों के क्रिकेट में इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं कि जो ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलना चाहते हैं. सेलेक्टर्स के सामने ये अच्छी दुविधा है.’

Trending news