IND vs ENG: Virat Kohli ने चौथे दिन सभी रिव्यू किए वेस्ट, तो स्टेडियम में इंग्लिश फैंस ने की ऐसी बदतमीजी
ट्रेंट ब्रिज टेस्ट (Trent Bridge Test) के चौथे दिन टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मौका देखकर कई बार डीआरएस (DRS) का इस्तेमाल किया, लेकिन वो इसमें एक बार भी कामयाब नहीं हो सके.
- कोहली हुए ट्रोल्स के शिकार
- इंग्लिश फैंस ने किए इशारे
- माइकल वॉन ने उगला जहर
Trending Photos

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी नॉटिंघम टेस्ट (Nottingham Test) में चौथे दिन के बाद भले विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना जीत की तरफ बढ़ रही है, लेकिन भारतीय कप्तान को अलग वजह से ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने एक ही दिन में कई गलत फैसले ले लिए.
चौथे दिन विराट कोहली के सभी रिव्यू वेस्ट
विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट (Trent Bridge Test) के चौथे दिन अपने सभी रिव्यू बर्बाद कर दिया. कोहली ने कई बार टेलीवीजन अंपायर की मदद लेने की कोशिश की लेकिन उनका कदम नाकाम साबित हुआ. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान को स्टेडियम में ही ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा.
इंग्लिश फैंस ने विराट के साथ की बदतमीजी
ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) स्टेडियम में इंग्लैंड के फैंस की तादाद काफी ज्यादा थी, जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक के बाद एक डीआरएस (DRS) बर्बाद किए, तो वहां मौजूद इंग्लिश दर्शक हूटिंग (Hooting) करने लगे. कई लोगों ने विराट की तरफ इशारा करते हुए अपने हाथों से डीआरएस सिग्नल (DRS Signal) देना शुरू कर दिया.
"Go for the review"
The crowd is enjoying giving it to Kohli #ENGvIND | #INDvENG pic.twitter.com/tmruyJ9XRJ
— Sridhar_FlashCric (@SridharBhamidi) August 7, 2021
माइकल वॉन ने भी किया ट्रोल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) अक्सर टीम इंडिया की आलोचना करते रहते हैं. उन्होंने भी विराट कोहली (Virat Kohli) को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा.वॉन ने ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा, भारत रिव्यू के मामले में काफी बुरा है.
India are so so so bad at reviews …. !!
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 7, 2021
More Stories