IND vs ENG ODI Series: Team India के लिए चुने जाने पर इमोशनल हुए Prasidh Krishna, ट्विटर पर किया खुशी का इजहार
Advertisement
trendingNow1869051

IND vs ENG ODI Series: Team India के लिए चुने जाने पर इमोशनल हुए Prasidh Krishna, ट्विटर पर किया खुशी का इजहार

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 3 वनडे मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है. इसमें कई नए चेहरों को जगह दी गई है. भारतीय टीम में चुने जाने पर तेज गेंदबाज  प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) अपनी खुशी का इजहार किया है.

प्रसिद्ध कृष्णा (फोटो-Twitter/@prasidh43)

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 23 से 28 मार्च तक ये सीरीज खेलनी है. गौरतलब है कि तीनों मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगे.

  1. पहली बार टीम इंडिया के लिए सेलेक्ट हुए कृष्णा
  2. ये एक ख्वाब के सच होने जैसा है-प्रसिद्ध कृष्णा
  3. 'मैं अपना रोल अदा करने  को लेकर उत्साहित हूं'
  4.  

इन खिलाड़ियों को जगह

इंग्लैंड (England) के खिलाफ तेज गेंदबाज  प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है.

 

 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: आखिरी टी-20 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

 

कृष्णा का ख्बाब सच हुआ

प्रसिद्ध कृष्णा ने ट्विटर पर कहा, 'जब आप अपने देश के लिए खेलने के लिए पहली बार चुने जाने तो ये सपने लगता है. ये एक ख्वाब के सच होने जैसा है. मैं अपना रोल अदा करने और टीम की कामयाबी में योगदान देने को लेकर उत्साहित हूं. बीसीसीआई का शुक्रिया. शुरू करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता.'

 

 

इन टीमों का हिस्सा हैं कृष्णा

25 साल के प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक (Karnataka) के लिए खेलते हैं. उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. कृष्णा आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं.

 

Trending news