IND vs ENG: Rishabh Pant ने शुरुआत में Slow Batting क्यों की? जानिए असली वजह
Advertisement

IND vs ENG: Rishabh Pant ने शुरुआत में Slow Batting क्यों की? जानिए असली वजह

कुछ वक्त पहले तक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलने के लिए आलोचना की जाती थी लेकिन उन्होंने अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में अपने तरीके में बदलाव किया और टीम इंडिया (Team India) को मुश्किल से निकाला.

ऋषभ पंत (फोटो-BCCI)

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपना शानदार खेल दिखाया और टीम इंडिया को अंग्रेजों की खिलाफ बढ़त दिलाने में अहम रोल अदा किया. मैच के बाद उन्होंने अपनी शतकीय पारी को लेकर खुलकर बात की.

  1. पंत ने गैरजिम्मेदाराना शॉट से किया किनारा
  2. हालात को देखते हुए ऋषभ पंत ने की बैटिंग
  3. ऋषभ पंत ने क्रीज पर ज्यादा वक्त बिताया

भारत के संकटमोचक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शुक्रवार को कहा कि ज्यादातर मौकों पर उन्हें अपने शॉट्स खेलने का चांस मिल जाता था लेकिन 5 मार्च को मैच की हालात को देखते हुए उन्हें अपनी शानदार पारी के दौरान स्ट्रोक्स खेलने से पहले अहमदाबाद की क्रीज पर ज्यादा वक्त बिताना पड़ा.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इस शर्मनाक रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली ने की एमएस धोनी की बराबरी

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड  के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन 118 गेंद में 101 रन की पारी के दौरान 13 चौके और 2  छक्के लगाए. जेम्स एंडसरसन (James Anderson) की गेंद पर लगाया गया रिवर्स स्वीप (Reverse Sweep) इस दिन का उनका सबसे बेहतरीन शॉट था.

स्टंप इस खास स्ट्रोक के बारे में पंत ने कहा, ‘आपको रिवर्स फ्लिक के लिए पहले से प्लान बनाना होता है लेकिन अगर किस्मत आपके साथ है तो आप जोखिम ले सकते हैं मुझे ज्यादातर समय पर ऐसा करने का मौका मिल जाता था लेकिन मुझे मैच के हालात को देखकर ही आगे बढ़ना था. मैं टीम को जीतते हुए देखना चाहता हूं और अगर ऐसा करते हुए दर्शकों का मनोरंजन हो जाए तो मैं खुश हूं.’

 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उस वक्त बल्लेबाजी करने उतरे जब मुश्किल पिच पर दूसरे भारतीय बल्लेबाजों को रन जुटाने में मुश्किल हो रही थी. 23 साल के इस खिलाड़ी ने जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए क्रीज पर जमने में समय लिया और फिर आक्रामक शॉट्स खेले.उन्होंने डिमोनिक बेस की गेंद पर छक्का जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की.

कुछ समय पहले तक पंत की गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलने के लिए आलोचना की जाती थी लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें मैच के हालात को देखते हुए सतर्क होना पड़ा. पंत ने ये भी कहा, ‘टीम का प्लान इंग्लैंड के कुल स्कोर 206 रन तक पहुंचने का था और फिर एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर जितने ज्यादा रन जोड़ सकें, उतना बनाने का था.’

 

स्टंप्स के ऐलान के बाद बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा, ‘अगर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो उनका सम्मान करो और एक एक रन बनाओ, मेरे दिमाग में यही था. मैं मैच की स्थिति के हिसाब से खेलना चाहता हूं और फिर गेंद को देखकर ही शॉट लगाता हूं - यही मेरे खेल की खासियत है.’

पंत ने  रोहित शर्मा (49 रन) के साथ 41 रन की साझेदारी के बाद वॉशिंगटन सुंदर (60*) के साथ 113 रन की साझेदारी निभाई. उन्होंने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए रोहित के साथ क्रीज पर था तो प्लान एक पार्टनरशिप करने की थी, मेरे दिमाग में सिर्फ यही चीज थी. मैं सोच रहा था कि पिच को देखकर ही अपने शॉट्स खेलूंगा.’

Trending news