IND vs ENG: Ajinkya Rahane ने किया Rishabh Pant को सपोर्ट, कहा - 'विकेटकीपिंग में होगा सुधार'
Advertisement

IND vs ENG: Ajinkya Rahane ने किया Rishabh Pant को सपोर्ट, कहा - 'विकेटकीपिंग में होगा सुधार'

भारतीय टीम (Team India) के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर विश्वास जताया है कि उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स समय के साथ ठीक हो जाएंगी.

पंत के बचाव में उतरे रहाणे (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय टीम (Team India) के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर विश्वास जताया है और कहा है कि भारत में ज्यादा मैच खेलने से उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स में अपने आप सुधार आ जाएगा. पंत ने अपनी ताबडतोड़ बल्लेबाजी के चलते खूब खबरें बटोरी हैं, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग के चलते सब जगह उनकी आलोचना होती है.

  1. रहाणे ने पंत का किया बचाव
  2. विकेटकीपिंग को लेकर किया बचाव 
  3. कहा- हमे पंत की जरूरत 

'हमें पंत जैसे खिलाड़ियों की जरूरत' 

रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा कि टेस्ट टीम में पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ियों की बहुत जरूरत है क्योंकि हम सब जानते हैं कि वे बल्ले के साथ क्या कर सकते हैं. रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, "ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक विकेटकीपर के रूप में बेहतर होंगे जब वे भारत में ज्यादा मैच खेलेंगे. हम जानते हैं कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं और आपको ऐसे खिलाड़ियों को बैक करने की जरूरत है.'

पुजारा ने कहा पंत को शॉट सिलेक्शन ठीक करना होगा

इससे पहले, पहले टेस्ट के खत्म के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) ने कहा था कि पंत (Rishabh Pant) को अधिक समझदार होने की जरूरत है और उन्हें अपनी टीम को कई बार आगे रखना चाहिए. पंत ने पहली पारी में सिर्फ 88 गेंदों पर शानदार 91 रन बनाकर एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट खो दिया था.उन्होंने कहा, 'पंत को समझना होगा कि वो किन शॉट्स को खेल सकते हैं और किन को नहीं. उन्हें टीम के बारे में ज्यादा सोचना होगा.'

'वसीम जाफर की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं'

रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के साथ हुई घटना पर टिप्पणी करने से परहेज किया है. जाफर पर उत्तराखंड के कोच के रूप में धार्मिक भेद भाव करके खिलाड़ियों का चयन करने का आरोप है. रहाणे ने कहा, "मुझे वसीम जाफर की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.' 

Trending news