IND vs ENG: Rohit Sharma ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले ओपनर बने
Advertisement

IND vs ENG: Rohit Sharma ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले ओपनर बने

IND vs ENG: भारत के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में 1000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ये कारनामा करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं. 

रोहित शर्मा (File Photo)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारत के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बहुत खास रहा. रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

  1. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
  2. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 1000 रन बनाने वाले पहले ओपनर
  3. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन हासिल किया मुकाम

पूरे किए 1000 रन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में 1000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, ओवरऑल बात करें तो रोहित ये कारनामा करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं. भारत की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में 1000 रन पूरा करने वाले रोहित (Rohit Sharma) दूसरे बल्लेबाज हैं. रोहित से पहले टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 1000 रन पूरा कर चुके हैं. रहाणे के नाम चौथे टेस्ट से पहले 1050 रन थे. 

टॉप पर हैं मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के युवा स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labushagne) ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. लाबुशेन (Marnus Labushagne) के नाम 1,675 रन दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) हैं, जिन्होंने इस मैच से पहले 1625 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) हैं, जिन्होंने अब तक 1,341 रन बनाए हैं.

पहले दिन भारत रहा हावी 

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 205 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 4 और रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने 3 विकेट झटके. 

हाफ सेंचुरी से चूके रोहित

चौथे टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा 49 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित को बेन स्टोक्स ने आउट किया. दूसरे दिन 52 ओवर का खेल खत्म होने तक भारत ने 130 रन बना लिए हैं और उनके 5 विकेट गिर चुके हैं. भारत अब भी पहली पारी में इंग्लैंड से 75 रन पीछे है.

Trending news