IND vs ENG: T20 Series में 2 टोपियां पहनकर क्यों नजर आ रहे हैं Eoin Morgan
Advertisement
trendingNow1869101

IND vs ENG: T20 Series में 2 टोपियां पहनकर क्यों नजर आ रहे हैं Eoin Morgan

अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने एक नहीं दो टोपियां पहनी थी. ऐसा आईसीसी (ICC) के नियमों में बदलाव की वजह किया गया है.

 

क्रिस जॉर्डन और इयोन मोर्गन (फोटो-ECB)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथे टी-20 मैच इंटरनेशनल में टीम इंडिया (Team India) ने अंग्रेजों को 8 रन से शिकस्त दी. इसके साथ ही टी-20 सीरीज में मेजबानों ने 2-2 से बराबरी कर ली. ये मैच कई वजहों से चर्चा में रहा लेकिन हर किसी का ध्यान इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) पर नहीं गया.

  1. इंग्लिश कप्तान मोर्गन ने पहनी 2 टोपियां
  2. आईसीसी नियमों की वजह से ऐसा हुआ.
  3. कोरोना की वजह से बना है ऐसा नियम

मोर्गन ने पहनी 2 टोपियां

मौजूदा सीरीज के चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड (England) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) 2 टोपियां पहनकर फील्डिंग करते हुए नजर आए. गौरतलब है कि तीसरे टी-20 मुकाबले में भी उन्होंने ऐसा ही किया था. कई क्रिकेट फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है. 

 

 

2 टोपियां पहनने की वजह

कोरोना के दौर में आईसीसी के नए नियमों की वजह से इयोन मोर्गन ने ऐसा किया. इस नियम के मुताबिक मैच के दौरान क्रिकेटर्स और अंपायर्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होता है. ऐसे में कोई भी खिलाड़ी अपना सामान अंपायर या साथी खिलाड़ियों को नहीं दे सकते. प्लेयर्स को अपनी टोपी और चश्मे का ख्याल खुद रखना होता है.

 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: चौथे टी-20 में हार के बाद एक और मुश्किल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम

खिलाड़ी को हो रही है परेशानी

आईसीसी के नए नियम की वजह से मैदान में मौजूद क्रिकेटर्स को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने इसका उपाय निकालते हुए एक साथ 2 टोपियां पहन ली. यूएई में हुए आईपीएल 2020 के दौरान भी कुछ खिलाड़ियों ने मैच के दौरान ऐसा किया था.

 

 

अफरीदी हुए थे नाराज

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) की तरफ से खेलने वाले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के खिलाफ मैच के दौरान तब नाखुश दिखे जब उनकी गेंदबाजी के लिए आने पर अंपायर ने उनसे टोपी लेने से इनकार कर दिया था.

अफरीदी ने उठाए थे सवाल

शाहिद अफरीदी ने 24 फरवरी 2021 को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रिय आईसीसी (ICC) हैरान हूं कि अंपायर्स को गेंदबाजों की टोपी (Cap) लेने की इजाजत क्यों नहीं दी गई जबकि वो उसी बायो बबल (Bio Bubble) में रहते हैं जिसमें खिलाड़ी और मैनेजमेंट के लोग रहते हैं और यहां तक खेल खत्म होने पर हाथ भी मिलाते हैं.’

 

Trending news