IND vs ENG Day-Night Test: Team India ने दूसरे ही दिन England को दी पटखनी, सीरीज में 2-1 की मिली बढ़त
Advertisement

IND vs ENG Day-Night Test: Team India ने दूसरे ही दिन England को दी पटखनी, सीरीज में 2-1 की मिली बढ़त

अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में टीम इंडिया (Team India) ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए दूसरे ही दिन मेहमान इंग्लैंड (England) के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की. 

शुभमन गिल और रोहित शर्मा (फोटो-BCCI)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट महज 2 दिन के अंदर खत्म हो गया. विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना ने जो रूट की आर्मी को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल की. 

  1. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के छुड़ाए पसीने
  2. अक्षर पटेल ने मैच में 11 विकेट लिए
  3. अश्विन के टेस्ट करियर में 400 विकेट पूरे

दूसरे ही दिन मिली जीत

भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 49 रनों के लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने महज 7.4 ओवर में पूरा कर लिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तेज बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) को फतह दिला दी.

 

अक्षर बने जीत के हीरो

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए और इंग्लैंड टीम के पसीने छुड़ा दिए. ये उनके टेस्ट करियर की बेस्ट बॉलिंग फिगर है. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 32 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इस तरह उन्होंने इस मैच में 11 विकेट पूरे किए.

 

 

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng: Team India के तूफान से 2 दिन में चित हुए अंग्रेज, ये रहे जीत के 3 हीरो

अश्विन ने भी दिखाया कमाल

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पहली पारी में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. वहीं उन्होंने दूसरी पारी में 48 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए. ऐसा करने वाले वो चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

 

इंग्लैंड की खराब बल्लेबाजी

इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 112 रन बनाए. जिसमें जैक क्राउली (Zak Crawley ) ने सबसे ज्यादा बनाते हुए 53 रन की पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में पूरी इंग्लिश टीम 81 पर ऑल आउट हो गई, जिसमें मेहमान टीम के 4 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टीम इंडिया (Team India) भी पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, हालांकि मेजबानों ने इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन की बढ़त बना ली. सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी पारी खेलते हुए शानदार 66 रन बनाए. दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी.

 

अहमदाबाद में चौथा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 मार्च से खेला जाएगा. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना या ड्रॉ करना होगा. 

 

 

Trending news