IND vs ENG: पिछले 54 सालों से लीड्स में नहीं हारा भारत, मेजबान इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद खराब
लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) मैदान में टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड जितना शानदार है, इंग्लैंड क्रिकेट टीम का एक्सपीरिएंस उतना ही शर्मनाक रहा है.
- साल 2002 में भारत की हुई थी जीत
- मौजूदा खिलाड़ियों का पहला तजुर्बा
- 54 साल से लीड्स में नहीं हारा भारत
Trending Photos

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) 25 अगस्त से लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) 19 साल बाद इस मैदान में कोई टेस्ट मैच खेलेगी
साल 2002 में भारत की जीत
टीम इंडिया (Team India) ने लीड्स में आखिरी टेस्ट 2002 में खेला था. उस वक्त सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारतीय कप्तान थे. तब 'दादा' के शेरों ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पारी और 46 रन से धूल चटाई थी. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को शतकीय पारी (148) के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया था.
यह भी पढ़ें- शार्दुल को इस दिग्गज से खतरा! टूट सकता है टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का ख्वाब
कपिल की कप्तानी में फतह
टीम इंडिया (Team India) ने साल 1986 में कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में हेडिंग्ले (Headingley) में टेस्ट खेला था तब उन्हें जीत नसीब हुई थी. 1979 में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था तब श्रीनिवास वेंकटराघवन ( Srinivas Venkataraghavan) भारत के कप्तान थे.
मौजूदा खिलाड़ियों का पहला तजुर्बा
विराट कोहली (Virat Kohli) समेत भारतीय टीम के सभी मौजूदा खिलाड़ी पहली बार हेडिंग्ले (Headingley) में टेस्ट खेलेंगे. इस मैदान में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे दिग्गजों से शतकीय पारी खेलने की उम्मीद जताई जा रही है.
Hello and welcome to the Headingley Stadium, Leeds. Our venue for the 3rd Test against England.#ENGvIND pic.twitter.com/H16mwNpXBs
— BCCI (@BCCI) August 22, 2021
54 साल से लीड्स में नहीं हारा भारत
हेडिंग्ले (Headingley) मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है, पिछले 54 सालों में भारत इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हारा. भारत को यहां 1967 में आखिरी बार शिकस्त नसीब हुई थी. वहीं इस मैदान पर इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है. साल 2019 के एशेज मुकाबले में मेजबान टीम 67 रन पर सिमट गई थी.
— BCCI (@BCCI) August 22, 2021
More Stories