Oval Test: Team India ने Train से की London तक की Journey, देखिए सुहाने सफर की कुछ बेहतरीन तस्वीरें
टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर्स आम तौर पर फ्लाइट या बस से सफर करते हैं, लेकिन लीड्स (Leeds) से लंदन (London) तक की ट्रेन जर्नी (Train Journey) उनके लिए बेहद यादगार रही.
- लीड्स टू लंदन वाया ट्रेन
- सुहाना रहा ट्रेन का सफर
- क्रिकेटर्स ने पोस्ट की फोटोज
Trending Photos

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) का चौथा मुकाबला 2 अगस्त से केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) में खेला जाएगा. जिसको लेकर टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी लीड्स (Leeds) से लंदन (London) पहुंच चुके हैं.
लीड्स टू लंदन वाया ट्रेन
टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर्स और उनके परिवार के लिए लीड्स (Leeds) से लंदन (London) तक का सफर बेहद शानदार रहा क्योंकि उन्होंने लग्जरी ट्रेन (Train) में जर्नी की जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की गई है.
यह भी पढ़ें- अश्विन की खुली किस्मत! इस खिलाड़ी की चोट दिला सकती है टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट
सुहाना रहा ट्रेन का सफर
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul), उमेश यादव (Umesh Yadav), मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) समेत हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की वाइफ प्रीतिराज (Preethiraj) ने इस सुहाने सफर की फोटो पोस्ट की है.
सीरीज में वापसी करना चाहेगी टीम इंडिया
केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद अहम. दोनों टीमों के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. विराट एंड कंपनी हेडिंग्ले (Headingley) की गलती से सबक लेते हुए वापसी करना चाहेगे ताकि सीरीज में अजेय बढ़त बनाई जा सके.
VIDEO
More Stories