IND vs ENG: मजाक नहीं है Jarvo का बार-बार मैदान में घुसना, सुरक्षा में हुई चूक, ECB को देना होगा जवाब
Advertisement

IND vs ENG: मजाक नहीं है Jarvo का बार-बार मैदान में घुसना, सुरक्षा में हुई चूक, ECB को देना होगा जवाब

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इस बात का जवाब देना होगा कि कोरोना काल में 'बायो बबल' जैसे सख्त नियम होने के बावजूद क्रिकेटर्स के पास कोई बाहरी शख्स कैसे पहुंच जाता है. एक बार के लिए इसे मजाक माना जा सकता है, लेकिन बार बार ऐसा होना एक सीरियस थ्रेट है.

जारवो (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) में पिच इंवेडर (Pitch Invader) के नाम से मशहूर शख्स जारवो (Jarvo) ने तीसरी बार एंट्री मारी है, भले ही ये मजाक फैंस को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन ये सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा है.

  1. तीसरी बार पिच पर पहुंचा जारवो
  2. क्रिकेटर्स की सुरक्षा में बड़ी चूक
  3. लोगों ने उठाए ECB पर सवाल

ओवल टेस्ट में पिच पर पहुंचा जारवो
ओवल टेस्ट (Oval Test) के दूसरे दिन जब इंग्लैंड (England) की टीम बैल्लेबाजी कर रही थी, तब जारवो (Jarvo) अचानक मैदान में घुस गया और पिच (Pitch) की तरफ तेजी से भागा. वो बॉलिंग करने के अंदाज में दौड़ने लगा. उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स, इतिहास में दर्ज हुआ नाम

सहम गए जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड (England) की पारी के दौरान 34वें ओवर में जारवो (Jarvo) तेजी से दौड़ कर पिच पर पहुंचा और जॉनी बेयरस्टो को पीछे से टच किया. बेयरस्टो अचानक हुई हरकत से घबरा गए. हालांकि जारवो उन्हें छूकर आगे निकल गया, तब तक मैदान में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.

 

 

लॉर्ड्स से हुई शुरुआत
जारवो (Jarvo) सबसे पहले लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) के दौरान मैदान में बिना इजाजत घुस आया था. उसने टीम इंडिया (Team India) की जर्सी नंबर '69' पहनी हुई थी. वो वहां मौजूद गार्ड्स के सामने खुद को भारतीय टीम का मेंबर बताने लगा. जारवो को ऐसा करता देख मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और बाकी खिलाड़ियों की हंसी छूट गई.

 

लीड्स टेस्ट के बाद लगा बैन

जारवो (Jarvo) लीड्स टेस्ट (Leeds Test) के दौरान बैटिंग गियर पहनकर मैदान में घुस गया था. जिसके बाद इंग्लिश काउंटी यॉर्कशायर (Yorkshire) ने जारवो पर लाइफटाइम बैन लगा दिया, साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया. ये शख्स अब कभी हेडिंग्ले स्टेडियम (Headingley Stadium) में एंट्री नहीं कर पाएगा.

 

कौन है जारवो 69?

पिच इंवेडर (Pitch Invader) के नाम से मशहूर शख्स जारवो (Jarvo) का असली नाम डेनियल जारविस (Daniel Jarvis) है, चूंकि वो 69 नंबर की जर्सी पहनता है इसलिए उसे 'जारवो 69' (Jarvo 69) भी कहा जाता है. फैंस उनकी इस शरारत को काफी पसंद कर रहे हैं.

 

सुरक्षा में बड़ी चूक

जारवो (Jarvo) को लेकर क्रिकेट फैंस हंस रहे हैं, क्योंकि उनका जमकर मनोरंजन हो रहा है, लेकिन गौर किया जाए तो ये क्रिकेटर्स के लिए एक सीरियस थ्रेट. हाल के दिनों में 3 बार किसी इंटरनेशनल मैच में फैंस का मैदान में घुस जाना सुरक्षा में बड़ी चूक है. ईसीबी को इस बात का जवाब देना होगा कि उसने पिछली घटनाओं से सबक क्यों नहीं लिया.

 

कोरोना के लिहाज से भी खतरनाक

कोरोना वायरस महामारी के बाद हर इंटरनेशल सीरीज के दौरान बायो बबल तैयार किया जाता है, जहां कोई भी बाहरी शख्स एक निर्धारित एरिया में एंट्री नहीं कर सकता. आईसीसी ने भी इसको लेकर सख्त नियम बनाए हैं. इतने एहतियात के बावजूद खिलाड़ियों के आसपास जारवो (Jarvo) का पहुंचना खतरनाक है.
 

fallback

दिग्गजों ने उठाए सवाल

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) समेत फेमस कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने भी जारवो (Jarvo) को इस हरकत को सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा बताया. साथ ही ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने की अपील की है. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ ट्वीट्स पर.

 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news