IND vs ENG: मजाक नहीं है Jarvo का बार-बार मैदान में घुसना, सुरक्षा में हुई चूक, ECB को देना होगा जवाब
topStories1hindi978954

IND vs ENG: मजाक नहीं है Jarvo का बार-बार मैदान में घुसना, सुरक्षा में हुई चूक, ECB को देना होगा जवाब

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इस बात का जवाब देना होगा कि कोरोना काल में 'बायो बबल' जैसे सख्त नियम होने के बावजूद क्रिकेटर्स के पास कोई बाहरी शख्स कैसे पहुंच जाता है. एक बार के लिए इसे मजाक माना जा सकता है, लेकिन बार बार ऐसा होना एक सीरियस थ्रेट है.

IND vs ENG: मजाक नहीं है Jarvo का बार-बार मैदान में घुसना, सुरक्षा में हुई चूक, ECB को देना होगा जवाब

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) में पिच इंवेडर (Pitch Invader) के नाम से मशहूर शख्स जारवो (Jarvo) ने तीसरी बार एंट्री मारी है, भले ही ये मजाक फैंस को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन ये सुरक्षा के लिहाज से बड़ा खतरा है.


लाइव टीवी

Trending news