IND vs ENG: आखिरी T20 में KL Rahul की जगह T Natarajan को क्यों मिला मौका? Virat Kohli ने बताई असली वजह
Advertisement
trendingNow1869758

IND vs ENG: आखिरी T20 में KL Rahul की जगह T Natarajan को क्यों मिला मौका? Virat Kohli ने बताई असली वजह

अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 36 रन की शिकस्त दी और सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया. इस मैच में टी नटराजन (T Natarajan) को शामिल किया गया और केएल राहुल (KL Rahul) को बेंच पर बैठा दिया.

केएल राहुल और टी नटराजन (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया. सीरीज में बार-बार नाकाम होने वाले बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर रखा गया और टी नटराजन (T Natarajan) को मौका मिला.  विराट कोहली ने ऐसा करने की वजह बताई.

विराट ने ऐसा क्यों किया?

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस के बाद कहा, 'हमलोगों ने एक बदलाव किया है. हम बैट और बॉल का अच्छा बैलेंस बनाना चाहते थे. सूर्यकुमार हमारी टीम के एक्स फैक्टर हैं और हम उन्हें जितना मुमकिन हो, उतने मौके दोना चाहते हैं. केएल राहुल आज का मैच नहीं खेलेंगे. उनकी जगह नटराजन को मौका दिया गया है.'

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़ा, T20I में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

विराट का दांव काम काया

विराट कोहली (Virat Kohli) की इस रणनीति का फायदा टीम इंडिया को मिला. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 36 रन की शिकस्त दी और सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया. टी नटराजन (T Natarajan) ने इस मैच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का अहम विकेट लिए जो भारत के लिए आखिरी मौके पर खतरनाक साबित हो सकते थे. 

 

फ्लॉप रहे हैं केएल राहुल 

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी-20 सीरीज के पहले 4 मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) ने ओपनिंग की थी, लेकिन वो लगातार नकाम रहे. उन्होंने इस सीरीज में कुल 15 रन ही बना पाए हैं. पिछसे 4 मुकाबलों में उनका निजी स्कोर 1,0,0,14 रहा है. राहुल को लगातार मौका देने के लिए कप्तान विराट कोहली की काफी आचोलना हुई थी.

Trending news