नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है. दोनों टीमें 24 जनवरी से टी20 सीरीज खेलेंगी. यह ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. खासकर, जब भारत जब न्यूजीलैंड (New Zealand) में टी20 मैच खेल रहा होता है तो उसका प्रदर्शन औसत से भी नीचे गिर जाता है. लेकिन इस नकारात्मकता के बीच अच्छी खबर यह है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर पहला मैच ऑकलैंड (Auckland) में खेलेगी.
भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक पांच टी20 मैच खेले हैं. उसे इनमें से चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि, एक मैच में उसे जीत मिली है. भारत को यह जीत ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम (Eden Park Auckland) में मिली है. यानी, भारत जिस मैदान से अपने अभियान की शुरुआत करेगा, वह पहले उसके लकी साबित हुआ है. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज के पहले दोनों मैच इसी मैदान पर खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन का टीम इंडिया में आते ही धमाका, न्यूजीलैंड में दिलाई जीत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में इससे पहले 2019 में टी20 मुकाबला हुआ था. आठ फरवरी को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था. इस मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे थे और टीम की कमान रोहित शर्मा ने संभाली थी. भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 158 के स्कोर पर रोक दिया था. फिर 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.
आठ फरवरी 2019 को खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 29 गेंद में शानदार 50 रन बनाए थे. ऋषभ पंत ने 28 गेंद में 40 रन की पारी खेली थी. शिखर धवन ने 31 गेंद में 30 और एमएस धोनी ने 17 गेंद में 20 रन बनाए थे. विजय शंकर ने 8 गेंद में 14 रन की पारी खेली थी. भारतीय गेंदबाजों में क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद ने अच्छा प्रदर्शन किया था. पांड्या ने तीन और खलील ने दो विकेट झटके थे. हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर ने एक-एक विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli vs Steve Smith: स्मिथ का बड़ा बयान, कहा- हम सब कोहली को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखेंगे
न्यूजीलैंड दौरे का 2020 के नजरिए से भारत के लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है. भारतीय टीम इस चुनौती के लिए मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. ओपनर शिखर धवन और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसे कई अहम खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर हैं. भारतीय टीम, न्यूजीलैंड में टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज की शुरुआत टी20 मैचों से होगी. पहला टी20 मैच 24 जनवरी को होगा. इसके बाद वनडे और सबसे आखिर में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.