INDvsNZ: भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीमें घोषित; जानें कब होंगे मैच, Full Schedule
Advertisement

INDvsNZ: भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीमें घोषित; जानें कब होंगे मैच, Full Schedule

India vs New Zealand: भारतीय टीम इसी महीने न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएंगी. 

INDvsNZ: भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीमें घोषित; जानें कब होंगे मैच, Full Schedule

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज जारी है. इसी बीच न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ (India vs New Zealand) होने वाली टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 24 जनवरी से खेली जानी है. भारत पहले ही न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपनी टी20 टीम घोषित कर चुका है. इसके साथ ही क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबलों के साथ भारत-न्यूजीलैंड सीरीज (India v New Zealand) पर लग गया है. 

मेजबान न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए शुक्रवार को अपनी टीम का ऐलान किया. इस टीम की कप्तानी केन विलियम्सन को सौंपी गई है. विलियम्सन चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वे फिट हो चुके हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket) की ओर से कहा गया है कि विलियम्सन सीरीज के सभी मैच खेलेंगे. 

यह भी पढ़ें: INDvsAUS: गांगुली को भरोसा, ‘विराट ब्रिगेड’ करेगी पलटवार; ट्वीट कर कही यह बात

केन विलियम्सन भले ही फिट हो गए हों, लेकिन न्यूजीलैंड को चोट से राहत नहीं मिली है. उसके कम से कम आठ ऐसे क्रिकेटर चोटिल हैं, जिनका टीम में चुने जाने का दावा मजबूत था. ये खिलाड़ी मैट हेनरी, टॉम लाथम, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिलने, सेथ रेंस और विल यंग हैं. चोटिल होने के कारण चयनसमिति ने इनके नाम पर विचार नहीं किया. 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए 13 जनवरी को ही अपनी टी20 टीम की घोषणा कर दी थी. टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे. भारतीय टीम में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को जगह दी गई है. हार्दिक पांड्या चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना सके हैं. 

भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का कार्यक्रम
तारीख मैच स्थान
24 जनवरी पहला टी20  ऑकलैंड
26 जनवरी दूसरा टी20  ऑकलैंड
29 जनवरी तीसरा टी20  हैमिल्टन
31 जनवरी चौथा टी20  वेलिंगटन
2 फरवरी पांचवां टी20  माउंट माउंगनुई

भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंड टी20 टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), हैमिश बेनेट, मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कुगलेजन, डेरिल मिचेल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, मिचेल सैंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, कॉलिन डी ग्रैंडहोम (गेम 1-3) और टॉम ब्रूस (गेम 4-5). 

Trending news