IND vs NZ: श्रेयस अय्यर के पिता ने 4 साल से नहीं बदली अपनी WhatsApp DP, वजह जानकर होंगे हैरान
Advertisement

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर के पिता ने 4 साल से नहीं बदली अपनी WhatsApp DP, वजह जानकर होंगे हैरान

IND vs NZ: टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. इस मैच के पहले दिन श्रेयस अय्यर 75 रन बनाकर नाबाद लौटे. अय्यर की पारी ने फैंस का दिल खूब जीता. 

 

फोटो (BCCI)

नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है. इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं. जहां इस मैच में बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल दिखे वहीं अपना पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर 75 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसी बीच श्रेयस अय्यर के पिता को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया. 

  1. अय्यर के पिता का बड़ा खुलासा
  2. 4 साल से नहीं बदली अपनी वॉट्सऐप डीपी 
  3. सामने आई बहुत बड़ी वजह 

पिता ने नहीं बदली वॉट्सऐप डीपी   

श्रेयस अय्यर के पिता संतोष का वॉट्सऐप डीपी पिछले चार साल से नहीं बदला है जिसमें उनके बेटे ने हाथ में 2017 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी थाम रखी है. इसका कारण यह है कि वह हमेशा से अपने बेटे को टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे. उनका सपना पूरा हुआ जब गुरुवार को श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. अय्यर ने नाबाद हाफ सेंचुरी जमाकर अपने पहले टेस्ट को यादगार बना दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद उनके पिता ने पीटीआई से कहा, ‘यह डीपी मेरे दिल के करीब है. जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेल रहा था तब विराट कोहली के स्टैंडबाय के रूप में टीम में था.’

बेटे को टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना सपना

अय्यर के पिता ने कहा, ‘उस समय मैच जीतने के बाद उसे ट्रॉफी दी. उसने वह ट्रॉफी थाम रखी है और वह पल मेरे लिए अनमोल है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं इंतजार कर रहा था कि श्रेयस भारत के लिए टेस्ट खेलेगा. जब अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह खेल रहा है तो वह मेरे जीवन का सबसे खुशनुमा पल था. आईपीएल, वनडे या किसी भी फॉर्मेट से बढकर मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट है.’

गावस्कर ने दी टेस्ट कैप

श्रेयस को टेस्ट कैप सुनील गावस्कर से मिली जो उनके पिता के लिये गर्व का पल था. उन्होंने कहा, ‘सुनील गावस्कर मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं और यह गर्व का पल था. मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं.’

श्रेयस अय्यर ने मचाया गदर

श्रेयस अय्यर को इस मैच में कप्तान विराट कोहली की जगह शामिल किया गया था. विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच से आराम दिया गया है. वह अगले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान टीम इंडिया से जुड़ेंगे. श्रेयस अय्यर को नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया है.

Trending news