IND vs NZ: कीवी क्रिकेटर ने दूसरे टेस्ट से पहले दी कोहली को चेतावनी
Advertisement

IND vs NZ: कीवी क्रिकेटर ने दूसरे टेस्ट से पहले दी कोहली को चेतावनी

न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने कहा, ‘भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को एक बार फिर रोकने के लिए हमारी टीम ने खास रणनीति तैयार कर ली है.’

न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने विराट कोहली को लेकर खास रणनीति बनाने की बात कही.

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने कहा है कि उनकी टीम ने एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को रोकने के लिए खास रणनीति तैयार कर ली है. विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड दौरे की नौ पारियों में केवल 201 रन ही बनाए हैं. कप्तान कोहली ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दो रन और दूसरी पारी में 19 रन ही बनाए थे.

टॉम लाथम ने गुरुवार को कहा, ‘मुझे लगता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने के लिए निकलेंगे, तो हम तैयार होंगे. वह अच्छे खिलाड़ी हैं. यही कारण है कि वेे लंबे समय से नंबर वन रैंक के बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने लंबे समय तक ऐसा किया है और सभी परिस्थितियों में किया है.’

यह भी देखे: महिला T20 वर्ल्ड कप: जीत के बाद भी संतुष्ट नहीं कप्तान हरमन, साथियों को दी ये नसीहत

वहीं सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि चोट के कारण पहले टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले नील वेगनर के टीम में आने से गेंदबाजी में अधिक गहराई आएगी. लाथम ने कहा, ‘मैंने उन्हें अभी तक नहीं देखा है. वह कई वर्षो से हमारे लिए एक बेहतरीन प्रदर्शनकर्ता रहे हैं.’ भारत और न्यीजीलैंड टीम के बीच शनिवार को दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है.

Trending news