नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. इन दोनों टीमों के बीच गुरुवार को होने वाला वनडे मुकाबला शुरू होने से पहले ही रद्द हो गया. यह मैच धर्मशाला (Dharamshala ODI) में खेला जाना था, जहां दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. कभी कवर्स हटाए गए, तो कुछ देर बाद पिच फिर ढकी नजर आती. अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया. अंतत: शाम 5.20 बजे मैच रद्द करने का निर्णय लिया गया.
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच धर्मशाला में अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी. भारतीय टीम (Team India) को हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर ‘क्लीन स्वीप’ का शिकार होना पड़ा था. वह वापसी करने को बेताब है और उसके पास दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ ऐसा करने का मौका था. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराकर भारत आई है. ऐसे में धर्मशाला एक अच्छे मुकाबले का गवाह बन सकता था. लेकिन ऐसा ना हो सका.
यह भी पढ़ें: IPL के लिए Good News, अब भी हो सकता है खेल, बस माननी होगी फ्रेंचाइजी की एक शर्त
यह चौथा मौका है जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच बेनतीजा रहा. दोनों टीमों के बीच अब तक 85 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 46 मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीते हैं. भारत के नाम 35 जीत दर्ज हैं.
अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को लखनऊ में मुकाबला होगा. यह सीरीज का दूसरा वनडे होगा. जो बेहद अहम हो गया है. जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह सीरीज में अजेय हो जाएगी. तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाएगा.